24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘आपकी खड़ी फसल जोतकर चला गया’, राहुल गांधी पर सुशील मोदी ने किया ट्वीट तो कांग्रेस ने बोला हमला

congress attack sushil kumar modi: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी पर किए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपकी फसल जोतकर ले गया और आपको मार्गदर्शक मंडल मुबारक हो.

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी पर किए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपकी फसल जोतकर ले गया और आपको मार्गदर्शक मंडल मुबारक हो.

कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि राहुल गांधी जी के ट्रैक्टर पर ध्यान देने से अच्छा है कि एक निगाह अपनी फसल पर डाल लो. आपकी खड़ी फसल को 2 जासूस सरेआम जोतकर चले गए. मार्गदर्शक मंडल मुबारक.

सुशील कुमार मोदी ने क्या लिखा था- पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के ट्रैक्ट्र चलाने पर अटैक करते हुए लिखा, ‘ राहुल गांधी या उनके परिवार ने कभी खेत में ट्रैक्टर नहीं चलाया और न किसानों की समस्या से उनका कोई वास्ता है, लेकिन पंजाब में कांग्रेस के घर में लगी आग से ध्यान भटकाने के लिए वे ट्रैक्टर से संसद पहुँचने की नौटंकी कर रहे हैं’. सुमो ने आगे लिखा कि पंजाब कांग्रेस के विक्षुब्ध लोग साफ कह रहे हैं कि उनकी पार्टी ही किसान आंदोलन को हवा दे रही है. राहुल गांधी बताएँ कि यूपीए सरकार ने दस साल में किसानों के लिए क्या किया?

कृषि कानून के विरोध में राहुल ने चलाया था ट्रैक्टर- बता दें कि देश में लागू कृषि कानून के विरोध में सोमवार को राहुल गांधी ने संसद भवन के बार ट्रैक्टर चलाकर विरोध जताया था. इस दौरान राहुल ने कहा कि अगर आप लोगों को खेत बेचने पर मजबूर करोगे तो, संसद में ट्रैक्टर चलेगी.

Also Read: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का राहुल गांधी पर वार, बोले- गरीब और किसान के बारे में नहीं कोई अनुभव व दर्द

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel