22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध संपत्ति की जांच में फंसे ये अधिकारी, निगरानी विभाग ने पटना सहित तीन जिलों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

Raid In Bihar: पूर्णिया के जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के खिलाफ निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की. पटना, भागलपुर और पूर्णिया स्थित ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.

Raid In Bihar: पटना से एक अहम खबर सामने आई है, जिसमें निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह पूर्णिया के जिला बंदोबस्त पदाधिकारी (DSO) मुकुल कुमार झा के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई है. निगरानी विभाग की टीम ने पटना, भागलपुर और पूर्णिया में उनके आवासीय और कार्यालय परिसरों को टारगेट किया है.

56 लाख रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा

निगरानी विभाग के डीएसपी शशि शेखर के मुताबिक, यह मामला उस समय का है जब मुकुल झा हाजीपुर में अंचलाधिकारी (CO) के पद पर कार्यरत थे. उनकी संपत्ति में असामान्य वृद्धि देखी गई थी. प्रारंभिक जांच में 56 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है. छापेमारी के दौरान विभाग ने बैंक अकाउंट्स, प्रॉपर्टी डीड्स और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े कागजात जब्त किए हैं.

तीन शहरों में मचा हड़कंप, मुकुल झा के करीबियों पर भी कार्रवाई की संभावना

तीनों शहरों में छापेमारी की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. पूर्णिया स्थित कार्यालय में जांच एजेंसी के अधिकारियों की गतिविधियों से कर्मचारी भी घबराए हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, निगरानी विभाग अब मुकुल झा के रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों के नाम पर दर्ज संपत्तियों की भी जांच कर रहा है.

ये भी पढ़े: टमाटर लेकर मंडी जा रहे किसान को NH-139 पर कुचल गई स्कॉर्पियो, मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया बवाल

कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, विभाग की टीम अब सख्त जांच में जुटी

पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों की स्क्रूटनी अब की जा रही है. इस मामले में निगरानी विभाग जल्द ही मुकुल झा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सकता है. अगर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें सेवा से निलंबन और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel