25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: जेल से छूटे युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Patna: पटना के नौबतपुर के बेला गांव में सोमवार देर रात जेल से लौटे युवक राहुल कुमार की संदिग्ध हालात में पिटाई कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गांव में तनाव का माहौल है.

Patna: पटना जिले के नौबतपुर के पीपलावां थाना क्षेत्र स्थित बेला गांव सोमवार देर रात उस वक्त दहल उठा, जब 24 वर्षीय युवक राहुल कुमार की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक राहुल, गांव के ही आशुतोष सिंह का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीपलावां थाना प्रभारी सागर कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

जेल से रिहा होकर हाल में ही लौटा था राहुल

सूत्रों के अनुसार, राहुल कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का था और हाल ही में जेल से रिहा होकर अपने गांव लौटा था. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई है. राहुल की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है. पुलिस ने एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

FSL टीम जुटी साक्ष्य इकट्ठा करने में

घटना की गंभीरता को देखते हुए फुलवारीशरीफ के SDPO दीपक कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे. उनके निर्देश पर FSL की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

अपराधियों की तलाश तेज, जल्द होगी गिरफ्तारी

थाना प्रभारी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस टीम ने गांव के कई हिस्सों में छापेमारी भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: बिहार में अगले तीन घंटे होगी भारी बारिश, इन 7 जिलों में मौसम विभाग की जारी किया अलर्ट

गांव में पसरा सन्नाटा, लोगों में दहशत

राहुल की हत्या के बाद बेला गांव और आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग भयभीत हैं और घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को पहले से ही इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए थी, ताकि ऐसी दर्दनाक घटना को रोका जा सकता.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel