24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के औरंगाबाद में उबल रहे थे दो गांव के फुटबॉल खिलाड़ी, मैच के बाद झड़प में दर्शक की मौत

बिहार के औरंगाबाद में फुटबॉल मैच के बाद दोनों टीमों में झड़प हुई. जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी जो मैच देखने गया था.

औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के लसड़ा मोड़ स्थित मुर्गी फार्म के समीप दो गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद में मारपीट के दौरान एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के बेल गांव निवासी जगलाल साव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.युवक फुटबॉल मैच देखकर अपने घर लौट रहा था. दो गांव के खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद छिड़ा हुआ था. मैच के बाद दोनों तरफ से भिड़ंत हो गयी. इस झड़प में कई लोग जख्मी भी हुए हैं.

दोनों गांव के खिलाड़ी एक दूसरे पर टूट पड़े

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ओबरा प्रखंड के मलवा गांव स्थित खेल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया था. इस मैच में इमामगंज और अहिरारी गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रिंस भी अपने गांव के ही कुछ दोस्तों के साथ मलवा गांव स्थित खेल मैदान में फुटबॉल मैच देखने गया था. फुटबॉल मैच समाप्त होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे. प्रिंस भी अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान लसड़ा मोड स्थित मुर्गी फार्म के समीप किसी बात को लेकर इमामगंज और अहिरारी गांव के खिलाड़ियों के बीच विवाद हुआ. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में दोनों गांव के खिलाड़ी एक दूसरे पर लाठी-डंडे से मारपीट के लिए उतारू हो गए. इसी दौरान दोनों गांव के खिलाड़ियों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसकी चपेट में आने से प्रिंस गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ALSO READ: Video: बिहार में राजद विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड, महागठबंधन सरकार में रह चुके हैं मंत्री

जख्मी युवक की मौत

इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. कुछ लोगों ने घटना की सूचना जख्मी प्रिंस के परिजनों को दी. घटना की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और प्रिंस को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन प्रिंस को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गया चले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में कई अन्य लोगों को भी जख्मी होने की सूचना है.

क्या है पूरा विवाद?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमामगंज और अहिरारी गांव के लोगों के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा है. पूर्व में भी कई बार खेल व किसी अन्य बातों को लेकर दोनों गांव के बीच विवाद हुआ है. घटना के बाद खुदवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी मिली कि पूर्व में ही प्रिंस के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है. मृतक प्रिंस चार भाइयों में छोटा था. उसकी पांच बहनें भी है. प्रिंस अपने भाई के साथ गांव में ही व्यवसाय करता था.

जख्मी युवक ने क्या कहा?

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक ने बताया था कि वह अपने गांव में ही होटल चलाता था. अहिरारी और इमामगंज गांव के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था. मारपीट के बाद कुछ लोग इसके होटल पर चले गए थे और इसके चाचा से बहसबाजी कर रहे थे तो वहां तो उनलोगों को भगा दिया गया था. आशंका जताई जा रही है कि होटल के विवाद को लेकर भी उक्त लोगों ने इसके साथ मारपीट की. वैसे युवक के शरीर पर काफी गहरा चोट के निशान भी देखें गए हैं.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel