22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake In Bihar: बिहार में भूकंप के झटके लगे, सुपौल समेत इन जिलों में कई बार धरती डोली…

Earthquake News: बिहार में भूकंप के झटके लगे हैं. मंगलवार की सुबह अचानक पटना-सुपौल समेत कई जिलों में धरती डोली है. जानिए पूरी जानकारी...

Earthquake In Bihar: बिहार में भूकंप के झटके मंगलवार को सुबह-सुबह लगे हैं.कई जिलों में इस भूकंप को महसूस किया गया. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी इसका असर दिखा है. सुपौल में 6 बजे के बाद अचानक तीन बार धरती डोली. पटना में भी लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों से बाहर भागे. पटना, भागलपुर, मधुबनी, लखीसराय समेत अन्य कई जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया है.

कई देशों में भूकंप का असर दिखा

मंगलवार को सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया. सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में धरती कई बार डोली. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत में बताया जा रहा है. वहीं भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी इस भूंकप का असर दिखा. बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी धरती डोली है.

जब अचानक डोलने लगी धरती

मंगलवार की सुबह ठंड और कोहरे की मार के कारण लोग अपने घरों में रजाई में दुबके हुए थे. अचानक उन्हें महसूस हुआ कि धरती डोल रही है. लोग अभी कुछ सोच पाते कि कमरे में लटक रहा पंखा और पलंग वगैरह भी थर्राने लगा. लोग समझ गए कि भूकंप ने दस्तक दे दी है. आनन-फानन में सभी कमरों से बाहर भागे और खुले जगह में जाकर खुद को सुरक्षित किया. जब स्थिति सामान्य हुई तो लोग वापस कमरे में लौटे. लेकिन थोड़ी ही देर में फिर से भूकंप के झटके लगे. जिसके बाद लोग करीब आधे घंटे तक घर से बाहर ही रहे.

सुपौल-मधुबनी समेत कई जिलों में दिखा असर

सुपौल में तीन बार झटके महसूस किए गए. पटना, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, लखीसराय, गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में लोगों ने भूकंप को महसूस किया. हालांकि किसी तरह की कहीं से कोई हताहत की खबर नहीं है. बिहार में रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तिव्रता 5.3 बतायी गयी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel