23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में रंगदारी का पैसा देने से पूर्व फौजी ने किया इंकार तो बदमाशों ने की गोलियों की बौछार, तीन लोग हुए घायल

Bihar News: बिहटा में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में पूर्व सैनिक ने 10 लाख की रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसके घर पर हमला कर दिया. फायरिंग और मारपीट से इलाके में दहशत फैल गई.

Bihar News: पटना जिले के बिहटा में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हो रही गोलीबारी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हाल ही में हुई दो बड़ी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

महुआर गांव में पूर्व सैनिक के घर हमला

बुधवार सुबह महुआर गांव में अपराधियों ने पूर्व सैनिक विनोद कुमार पांडेय के घर पर हमला कर दिया. अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया. हमले के दौरान बदमाशों ने जमकर मारपीट की और ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में पूर्व सैनिक विनोद कुमार पांडेय, उनकी मां मालती देवी और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इलाके में भय का माहौल गहरा गया है.

पुलिस की कार्रवाई तेज

घटना की सूचना मिलते ही घायल परिवार ने बिहटा थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पूर्व सैनिक की शिकायत पर अजय सिंह, अभ्यानंद सिंह उर्फ अभय सिंह, रजनीकांत सिंह और नितीश कुमार सहित चार से पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी का बयान

बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़े: बिहार में NCB की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लगातार हो रही वारदातें, प्रशासन पर उठे सवाल

बिहटा में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग चिंतित हैं. आए दिन हो रही गोलीबारी और रंगदारी मांगने की घटनाओं से आम जनता दहशत में है. अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर कितनी जल्दी लगाम लगाता है और इलाके में शांति बहाल करता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel