22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बेटी के तिलक से पहले उठी पिता की अर्थी, एक हादसे ने खुशियों को मातम में बदला

Bihar: पटना के बिहटा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां बेटी के तिलक चढ़ाने के लिए जा रहे पिता की सड़क हादसे में जान चली गई. सड़क पर हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया.

Bihar: पटना के बिहटा में गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने एक परिवार के जीवन को चंद मिनटों में ही बदल कर रख दिया. दिलावरपुर गांव के पास बालू लदे ट्रक और एक टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे टेंपो में सवार सुरेंद्र कहार की मौके पर ही मौत हो गई. सुरेंद्र अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए लई गांव जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी खुशियों को चुरा लिया.

सुरेंद्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

टक्कर के बाद सुरेंद्र सड़क पर गिर पड़े और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में सुरेंद्र के अलावा टेंपो में सवार अन्य 5-6 लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरेंद्र की मौत के बाद परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शादी की खुशियाँ अब मातम में बदल चुकी हैं.

गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पीटा

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की. पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से बचाकर बिहटा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पटना एम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

सड़क जाम कर मुआवजे की मांग

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हादसे के खिलाफ सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की. पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की और लोग धीरे-धीरे सड़क से हट गए.

ये भी पढ़े: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा मनचाहा ट्रांसफर

पुलिस कार्रवाई और जांच जारी

IIT थाना के थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. टेंपो के चालक और अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और इस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel