पटना जिला में बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित मां दुर्गा केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री में पहले एक तेज धमाका हुआ जिसके बाद आग तेजी से फैलने लगी. चंद मिनटों में ही पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील केमिकल्स के कारण आग लगातार भड़क रही है.
लाखों का नुकसान, प्रशासन अलर्ट पर
इस हादसे में फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आसपास के इलाकों में धुआं फैलने से सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें भी सामने आई हैं. प्रशासन ने इलाके को खाली कराने का निर्देश दिया है ताकि किसी तरह की जनहानि न हो.
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल दिखाना पड़ सकता है महंगा! आयकर विभाग करेगा अब डिजिटल अकाउंट्स की जांच
पुलिस और दमकल विभाग कर रहे हालात पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर नजर बनाए हुए है. दमकलकर्मी पूरी ताकत से आग बुझाने में जुटे हैं.