22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिला पहला स्काई टचिंग प्रोजेक्ट, जानिए क्यों है खास पटना की 34 मंजिला इमारत

Bihar: बिहार की राजधानी पटना अब एक नए आयाम की ओर बढ़ रही है. खगौल के संदलपुर इलाके में बन रही 'वीनस कैपिटल हाइट्स' नामक इस गगनचुंबी परियोजना से पटना की स्काईलाइन में एक नई चमक आएगी.

Bihar: बिहार की राजधानी पटना अब देश के तेजी से विकसित होते शहरों की फेहरिस्त में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने की ओर बढ़ रही है. खगौल के संदलपुर में शुरू हुआ ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ प्रोजेक्ट केवल ऊंचाई में नहीं, बल्कि सोच और जीवनशैली में भी क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है.

यह गगनचुंबी इमारत 120 मीटर (394 फीट) ऊंची होगी, जो पटना के स्काईलाइन को एक बिल्कुल नया रूप देगी. यह वर्तमान में सबसे ऊंची मानी जाने वाली बिस्कोमान बिल्डिंग (233 फीट) से करीब 164 फीट ऊंची होगी.

गगन के साथ हरियाली का संतुलन

करीब 14 एकड़ में फैले इस अल्ट्रा-मॉडर्न प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि 85% हिस्सा ग्रीन ज़ोन के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. सिर्फ 15% हिस्से पर निर्माण होगा. इसमें 10 रिहायशी टावर होंगे और कुल 1100 लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. प्रोजेक्ट में ओपन स्पेस, स्पोर्ट्स ज़ोन, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के लिए एक्टिव प्ले एरिया भी शामिल होगा.

हफीज कांट्रेक्टर की सिग्नेचर डिज़ाइन

इसे डिज़ाइन किया है भारत के चर्चित आर्किटेक्ट हफीज कांट्रेक्टर ने, जो अपने स्टाइल और यूटिलिटी फोकस के लिए प्रसिद्ध हैं. वीनस कैपिटल हाइट्स न सिर्फ ऊंचाई बल्कि शहरी सौंदर्य की नई परिभाषा गढ़ेगा.

Also Read: बिहार पहुंचा शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डेडलाइन से पहले डिलीवरी का वादा

वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन’ कंपनी का दावा है कि जनवरी 2030 की डेडलाइन से पहले ही यह प्रोजेक्ट पूरी तरह तैयार हो जाएगा. RERA अप्रूव इस प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी के पास पहले से दर्जनों सफल प्रोजेक्ट्स का रिकॉर्ड है जो समय से पहले पूरे किए गए हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel