Bihar: बिहार की राजधानी पटना अब देश के तेजी से विकसित होते शहरों की फेहरिस्त में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने की ओर बढ़ रही है. खगौल के संदलपुर में शुरू हुआ ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ प्रोजेक्ट केवल ऊंचाई में नहीं, बल्कि सोच और जीवनशैली में भी क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है.
यह गगनचुंबी इमारत 120 मीटर (394 फीट) ऊंची होगी, जो पटना के स्काईलाइन को एक बिल्कुल नया रूप देगी. यह वर्तमान में सबसे ऊंची मानी जाने वाली बिस्कोमान बिल्डिंग (233 फीट) से करीब 164 फीट ऊंची होगी.
गगन के साथ हरियाली का संतुलन
करीब 14 एकड़ में फैले इस अल्ट्रा-मॉडर्न प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि 85% हिस्सा ग्रीन ज़ोन के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. सिर्फ 15% हिस्से पर निर्माण होगा. इसमें 10 रिहायशी टावर होंगे और कुल 1100 लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. प्रोजेक्ट में ओपन स्पेस, स्पोर्ट्स ज़ोन, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के लिए एक्टिव प्ले एरिया भी शामिल होगा.
हफीज कांट्रेक्टर की सिग्नेचर डिज़ाइन
इसे डिज़ाइन किया है भारत के चर्चित आर्किटेक्ट हफीज कांट्रेक्टर ने, जो अपने स्टाइल और यूटिलिटी फोकस के लिए प्रसिद्ध हैं. वीनस कैपिटल हाइट्स न सिर्फ ऊंचाई बल्कि शहरी सौंदर्य की नई परिभाषा गढ़ेगा.
डेडलाइन से पहले डिलीवरी का वादा
वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन’ कंपनी का दावा है कि जनवरी 2030 की डेडलाइन से पहले ही यह प्रोजेक्ट पूरी तरह तैयार हो जाएगा. RERA अप्रूव इस प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी के पास पहले से दर्जनों सफल प्रोजेक्ट्स का रिकॉर्ड है जो समय से पहले पूरे किए गए हैं.