23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज के ग्रामीण बैंक में साढ़े तीन करोड़ से अधिक का फ्रॉड, बैंककर्मियों की संलिप्तता की जांच कर रही CBI

Fraud in Grameen Bank: गोपालगंज के ग्रामीण बैंक में साढ़े तीन करोड़ से अधिक का फ्रॉड हुआ है. यह मामला सामने आने के बाद बैंककर्मियों की संलिप्तता की जांच CBI कर रही है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला

Fraud in Grameen Bank: गोपालगंज के ग्रामीण बैंक में तीन करोड़ से अधिक के हुए फ्रॉड की सीबीआई जांच कर रही है. जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के स्तर से कई मामलों में व्यापक गड़बड़झाला पाते हुए हाईलेवल जांच की अनुशंसा की जा चुकी है. ताजा मामला ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा गोपालगंज का है. यहां की दो तस्वीरें आपके सामने हैं. पहले में बगैर केसीसी फॉर्म को भरे ही किसान व मैनेजर का साइन दिख रहा है. वहीं, दूसरा फॉर्म भी ऋण से ही संबंधित है, जिस पर लाभुक का साइन है. फॉर्म सादा है. जानकार सूत्र बताते है कि ऐसे ही भोले-भाले किसानों से ऋण देने के नाम पर कई कागजात पर साइन करा लिया जाता है. बाद में अपने मुताबिक राशि की निकासी कर ली जाती है. ग्रामीण बैंक के सिर्फ केसीसी ऋण के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो 70 प्रतिशत डिफॉल्टर हो चुका है. वर्षों बाद ग्रामीण बैंक ऐसे ऋणियों पर जब नोटिस भेजता है, तो पता चलता है कि उनके द्वारा तो ऋण की रकम इतनी ली ही नहीं गयी थी. वे बैंक का चक्कर लगाने के लिए मजबूर होते हैं. नमूना के तौर पर दो केस आपके सामने हैं, जो बैंक में गड़बड़झाला को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त हैं.

फ्रॉड का पहला सबूत
फ्रॉड का पहला सबूत

केस-वन

पासबुक पर लिख दिया क्लोज, दूसरे दिन निकाल ली राशि

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने करवतही ग्रामीण बैंक के केसीसी ऋणधारक अनिल कुमार तिवारी के मामले में सुनवाई के पश्चात पाया कि श्री तिवारी ने ग्रामीण बैंक में ऋण की राशि चुकता कर दी. पासबुक पर मैनेजर ने क्लोज लिख दिया. नो ड्यूज प्रमाण पत्र के लिए दौड़ते रह गये, नहीं मिला. उसके बाद उन्होंने थक- हार कर छोड़ दिया. 28 फरवरी 2025 को जब सर्टिफिकेट केस का नोटिस मिला, तो उनको पता चला कि उनके नाम पर धोखाधड़ी हो गयी. अब वे कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है.

केस-दो

कोन्हवां में ऋण के प्रपत्र से लेकर विड्रॉल पर मिले थे फर्जी साइन

गोपालगंज जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष पीड़ित ने साक्ष्य प्रस्तुत किया, तो प्रथम दृष्टया साइन में फर्जीवाड़ा पाया गया. पसरमा गांव की आशा देवी को आदर्श स्वयं सहायता समूह का अध्यक्ष बनाया गया. सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर) के द्वारा कागज में समूह बनाकर उनके नाम पर फ्रॉड किया गया है. आशा देवी को सुशीला देवी नाम की महिला बैंक बुलाकर ले गयी, जहां बहुत सारे कागज पर साइन कराये गये. उसके बाद ऋण नहीं मिलने की बात कह कर लौटा दिया गया. बाद में पता चला कि प्रस्ताव में 1.10 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर दो लाख रुपये निकाले गये हैं. बैंक के ऋण समझौते (लोन एग्रीमेंट) पर आशा देवी के वास्तविक साइन के साथ-साथ कई अन्य जगह पर उनका फर्जी साइन पाया गया है, विदड्रॉल स्लिप एवं जीविका के अधिकृत पत्र (अथॉरिटी लेटर) पर आशा देवी के फर्जी हस्ताक्षर थे. इसमें एलडीएम को जांच करने का आदेश दिया गया है.

मांझा में फ्रॉड की जांच कर रही सीबीआई

मांझा प्रखंड मुख्यालय पर स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में हुए फ्रॉड कांड की जांच सीबीआई के हवाले सौंपी गयी है. मांझा की शाखा से जीविका के 197 एकाउंट से लगभग 3.5 करोड़ की राशि फ्रॉड कर निकाल ली गयी थी. पटना में सीबीआइ ने गृह विभाग के आदेश पर अप्रैल में ही कांड दर्ज कर चुकी है. इंस्पेक्टर प्रशांत यादव के नेतृत्व में जांच टीम गठित है. भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी सत्यम श्रीवास्तव के निर्देश पर सीबीआइ के एसपी बी लकरा ने यह मामला पटना शाखा में पंजीकृत किया है. सीबीआइ के मांझा थाने में दर्ज कांड संख्या 222/2022 को अब सीबीआइ ने टेकओवर कर लिया है. इससे पहले इस मामले की जांच मांझा थाने की पुलिस कर रही थी, लेकिन कांड दर्ज करने के बाद जांच में कोई खास प्रगति नहीं हो सकी थी.

फॉड का दूसर सबूत
फ्रॉड का दूसरा सबूत

काम के बोझ के कारण नहीं भरा गया होगा फॉर्म : आरएम

ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर राजीव कुमार से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेश सिंह वरीय अधिकारी हैं. ऋण के कैंप में एक-एक किसान से फॉर्म भरवाना संभव नहीं होता. उसे बाद में भरा जाता है. अगर कोई लिखित शिकायत देता है, तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Bihar News: मरीन ड्राइव बनने से खुलेंगे रोजगार और आर्थिक उन्नति के द्वार, अब देखने को मिलेगा गंगा नदी का सुंदर नजारा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel