Road Accident: हाजीपुर-महुआ मुख्यमार्ग पर बुधवार की शाम में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में हो गयी, जिसके बाद ट्रकों में भयानक आग लग गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाजीपुर-महुआ मुख्यमार्ग पर जाम लग गया. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी.
टक्कर में हाइवा का तेल टंकी फट गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाजीपुर की ओर से एक बालू लदा हुआ हाइवा महुआ की तरफ जा रहा था और महुआ की ओर से एक खाली ट्रक आ रहा था. रंगीला चौक के पास दोनों ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में हाइवा का तेल टंकी फट गया और भीषण आग लग गयी. आग ने दोनों वाहनों को अपने चपेट में ले लिया. आनन फानन में सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
हाइवा के चालक के शव की पहचान नहीं हो पायी
घटना के लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया. दोनों ट्रकों को सड़क के किनारे लाया गया और शवों की खोज की गयी. इस दौरान खाली ट्रक में से दो शवों को निकाला गया. इनकी पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई. मृतक सारण जिले के डुमरी जुअरा के रहने वाले इंद्र देव राय और ऋतिक कुमार के रूप में हुई है. हाइवा के चालक के शव की पहचान नहीं हो पायी है.
Also Read: पटना एम्स में डॉक्टर की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा तेज, मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन दिन-रात जारी