23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ी, शादी में पटाखा फोड़ने और ड्रोन उड़ाने की मनाही

भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच बिहार भी अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यात्रियों की तलाशी ली जा रही है. शादी विवाह में आतिशबाजी और ड्रोन उड़ाने पर मनाही हो चुकी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर बिहार भी अलर्ट मोड में है. रेलवे स्टेशनों और होटलों की निगरानी कड़ी कर दी गयी है. बॉर्डर इलाके में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. पटना जंक्शन समेत बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी निगरानी सख्त हुई है. आमजनों में सुरक्षा का भरोसा बनाने के लिए स्टेशन पर यात्रियों के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं. शादी विवाह समारोह में ड्रोन उड़ाने और आतिबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. रेलवे स्टशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाये गये हैं, जिससे आमजन में सुरक्षा का भरोसा बना रहे. पटना जंक्शन के गेट नंबर तीन पर लगे लगेज स्कैनर के पास चार सुरक्षा बल लगे हैं. हर यात्रियों को लगेज स्कैनर पर बैग या अन्य पैकेट बंद सामान रखने को अनुरोध करते ये जवान दिखे. पटना जंक्शन पर सुरक्षा बलों की संख्या मे वृद्धि की गयी है.

सादे लिबास में घूम रहे जवान

रेलवे सुरक्षा बल और बिहार पुलिस के जवानों को स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रवेश और निकास द्वांरो पर तैनात किया गया है. सादी वर्दी में भी सुरक्षाकर्मी गश्ती कर रहे है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

ALSO READ: सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के सपूत शहीद, मो. इम्तियाज ने साथियों को बचाते हुए दी कुर्बानी

भागलपुर में हाई लेवल बैठक, बढ़ायी गयी सुरक्षा

शनिवार को भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में भी बैठक हुई. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और SSP हृदय कांत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्देश दिए गए. डीएम ने कहा कि देश के वर्तमान हालात के मद्देनजर जिले में जितने भी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है. सभी विश्वविद्यालयों, रेलवे स्टेशनों, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, गैस पाइपलाइन, समाहरणालय और प्रमुख धार्मिक स्थलों में सुरक्षा कड़ी करने की बात हुई.

पटाखे और ड्रोन की अनुमति नहीं, साउंड सिस्टम पर भी प्रतिबंध

भागलपुर डीएम ने कहा कि सभी विवाह भवन से घोषणापत्र लिया जाये कि शादी-विवाह में पटाखे नहीं बजाये जायेंगे. ना ही ज्यादा आवाज में साउंड सिस्टम बजाया जायेगा और ना ही बिना अनुमति के कहीं भी ड्रोन उड़ाया जाएगा. एसएसपी ने संदिग्ध को देखते ही सूचना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा कहीं भी बिना आधार नंबर के कोई मिले तो उसकी तहकीकात करें.

सीमांचल में भी हाई अलर्ट, ड्रोन उड़ाने की मनाही

सीमांचल इलाके में भी हाई अलर्ट है. अररिया में भी ड्रोन उड़ाने की सख्त मनाही है. भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों हो रहे हमले में पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ काफी अधिक किया. भारत पर हमला करने और खुफिया जानकारी लेने के लिए पाकिस्तान ने अनेकों बार ड्रोन भेजा जिसे भारत ने हमला करके गिरा दिया. इसलिए बिहार में ड्रोन को लेकर खास सख्ती बरती जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel