30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस रूट की ये ट्रेनें रविवार को रहेंगी कैंसिल, कई ट्रेनें लेट चलेंगी, चेक करें पूरी जानकारी…

Bihar Train News: बिहार में रेलवे ने रविवार को भागलपुर-साहिबगंज रूट पर कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. कई ट्रेनें लेट से चलेंगी. जानिए पूरी जानकारी....

बिहार की कई ट्रेनें इन दिनों विलंब से आ रही हैं जबकि कई ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है. महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अब भी थमने का नाम नहीं ले रही. जिसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी दिख रहा है. अब बिहार में भागलपुर-साहिबगंज रूट पर कई ट्रेनें 16 फरवरी यानी रविवार को कैंसिल रहेगी. इसकी वजह कुछ और है. सब-वे निर्माण के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की योजना रेलवे ने बनायी है. जिसे लेकर कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

भागलपुर-साहिबगंज रेलरूट पर होगा काम

भागलपुर-साहिबगंज रेलरूट पर कहलगांव से पहले घोघा व लैलख ममलखा स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर-8 व करणपुरटो व महाराजपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 52 के बदले सब-वे का निर्माण किया जाना है. जिसे लेकर रेलवे ने 16 फरवरी को भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा सेक्शन में 6 घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस दौरान रविवार को कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर नहीं थम रहा सैलाब, AC बोगी में भी घुस रही भीड़, टॉयलेट-खिड़की पर भी कब्जा

इन ट्रेनों को रद्द किया गया, कई ट्रेनें लेट से चलेंगी…

रविवार को ट्रेन नंबर 73420 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर व 53411- 53412 बरहरवा-साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं, 53416-53415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 16 फरवरी को कहलगांव में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी. इसके अलावा, 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर रामपुरहाट से 4 घंटे पुनर्निर्धारित की जायेगी. वहीं 53022 साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर 16 फरवरी को 16:30 बजे साहिबगंज से रवाना होगी.

विक्रमशिला शुक्रवार को रद्द, कई ट्रेनें लेट चल रहीं

इधर, महाकुंभ यात्रियों की भीड़ के कारण शुक्रवार को कई ट्रेनें बिहार लेट पहुंची. शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से पटना आयी जबकि श्रमजीवी एक्सप्रेस चार घंटे लेट रही. संपूर्ण क्रांति भी आधे घंटे लेट से आयी वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द ही करना पड़ा. मगध और ब्रह्मपुत्र मेल भी दो घंटे लेट रही. वहीं रेलवे ने कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें 15 फरवरी से और बढ़ा दी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel