Special Train For Vaishno Devi: गर्मी की छुट्टियों और तीर्थयात्रा के सीजन में बिहार के यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने 9 जून से गुवाहाटी से कटड़ा (माता वैष्णो देवी) के लिए एक खास ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन बिहार के हाजीपुर, बरौनी और कटिहार से होकर गुजरती है. ट्रेन हर सोमवार चलेगी और 14 जुलाई तक सेवा जारी रहेगी. वापसी में हर शुक्रवार कटड़ा से यह ट्रेन रवाना होगी.
बिहार के कई स्टेशनों से गुजरेगी
9 जून को मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के लिए भी एक विशेष ट्रेन शुरू हुई है, जो बिहार के भागलपुर, किऊल, नवादा, गया, डीयू और प्रयागराज होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. यह सेवा बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.
पटना से साबरमती के लिए जून में तीन विशेष ट्रेनें
पटना जंक्शन से साबरमती (गुजरात) के लिए जून के 11, 18 और 25 तारीख को विशेष ट्रेनें चलेंगी. ये ट्रेनें दानापुर, आरा, बक्सर, जयपुर और अजमेर से गुजरती हुई अगले दिन साबरमती पहुंचेंगी. दानापुर से चर्लपल्ली के लिए भी आज दोपहर 2 बजे एक नई ट्रेन चलने वाली है, जो रास्ते में आरा, बक्सर, डीयू सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर मंगलवार रात चर्लपल्ली पहुंचेगी।
पटना के हार्डिंग पार्क में नए टर्मिनल का निर्माण
पटना के हार्डिंग पार्क में रेलवे का नया टर्मिनल तेजी से बन रहा है. यहां पांच नए प्लेटफार्म होंगे, जिससे पटना जंक्शन पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. खास बात यह है कि फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया जाएगा ताकि प्लेटफार्म तक पहुंचना आसान हो. फिलहाल चारदीवारी का काम चल रहा है और जल्द ही प्लेटफार्म निर्माण शुरू होगा.