22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Irctc News : 10 दिन बाद अब दरभंगा-जयनगर तक जाएंगी सभी ट्रेनें, ट्रैक पर पानी कम होने के बाद रेलवे का फैसला

irctc latest news indian railway update: दरभंगा-मधुबनी वासियों के लिए खुशखबरी है. दरभंगा मुक्तिपुर रेलवे लाइन पर बाढ़ के पानी के कम होने के बाद आज से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब सभी ट्रेनें इस रूट पर चलाई जा सकेंगी.

दरभंगा-मधुबनी वासियों के लिए खुशखबरी है. दरभंगा मुक्तिपुर रेलवे लाइन पर बाढ़ के पानी के कम होने के बाद आज से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब सभी ट्रेनें इस रूट पर चलाई जा सकेंगी. रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.

पूमरे ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर – दरभंगा रेलखण्ड के अंतर्गत समस्तीपुर – मुक्तापुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 01(किलोमीटर 1/6-7) पर जलस्तर में आयी कमी को देखते हुए आज दिनांक 19.07.2021 के 08.15 बजे से सामान्य यातायात प्रारंभ कर दिया गया है.

रेलवे ने कहा है कि यातायात सामान्य होने के कारण गाड़ी संख्या 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता (यात्रा तिथि 19.07.2021) के अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी – दरभंगा – समस्तीपुर होकर जायेगी तथा गाड़ी संख्या 05589/05590 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर(यात्रा तिथि 19.07.2021) का रददीकरण समाप्त कर दिया गया है.

करीब 10 दिन बाद परिचालन समान्य- बता दें कि इस रूट पर करीब 10 दिन बाद रेलवे ने परिचालन समान्य किया है. इससे पहले कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया था, या ट्रेन को बरौनी जंक्शन के पास ही रोक दिया जाता था. इस वजह से दरभंगा-मधुबनी के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

इन ट्रेनों के यात्री को सुविधा- दरभंगा मुक्तापुर ट्रेन रूट के परिचालन से गंगासागर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-जयनगर पैसेंजर सहति कई ट्रेनों के यात्री अब अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकेंगे.

Also Read: IRCTC News : उत्तर रेलवे 21 जुलाई से शुरू करेगी नयी दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें!

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel