Bihar Land News: जमीन की खरीद बिक्री में आपको सतर्कता जरूर बरतनी चाहिए. बिहार में जमीन दाखिल-खारिज ऑनलाइन करने के लिए बिहार सरकार की किस आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए. दाखिल-खारिज के लिए जरूरी कागजात कौन-कौन से हैं. क्रेता और विक्रेता का कौन सा कागजात इसमें लगता है. इसकी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दी है.
दाखिल-खारिज ऑनलाइन करने की प्रक्रिया..
- बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का ही हमेसा इस्तेमाल करें.
- https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन दाखिल खारिज का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें.
- यदि आपने यहां पहले कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके उसके बाद लॉगइन कर लें.
- इस पेज का डायरेक्ट लिंक https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin है.
- आप जिला, अंचल चुनकर ‘नया दाखिल-खारिज आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें.
- अब दाखिल-खारिज के आवेदन के लिए आवेदन का डिटेल, खाता-खेसरा का विवरण, क्रेता/विक्रेता/वंशज/हिस्सेदार का विवरण, विक्रय/पूर्व जमाबंदीदार का विवरण, दाखिल-खारिज हेतु आवश्यक सभी दस्तावेज साइट पर अपलोड करने का ऑप्शन आपको मिलेगा.
ALSO READ: Video: ‘मॉडर्न बेटी’ ने बिहारियों का उड़ाया मजाक, पिता को भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल
दाखिल-खारिज के लिए जरूरी कागजात…
- खरीद-बिक्री/बदलैन/गिफ्ट आदि के लिए रजिस्टर्ड और इंटरिम डीड
- बंटवारा रजिस्टर्ड डीड से, आपसी सहमति से बंटवारा और संबंधित कोर्ट के आदेश से बंटवारे का कागज
- उत्तराधिकार से संबंधित बंटवारा शेड्यूल
- इच्छापत्र के लिए उत्तराधिकार प्रमाणपत्र
- सक्षम कोर्ट का आदेश
- विक्रेता का लगान रसीद
- क्रेता-विक्रेता का आधार कार्ड