24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग पर भी है प्रशांत किशोर की नजर? PK ने बताया बिहार चुनाव में किससे होगी जनसुराज की टक्कर

जनसुराज पार्टी की असली टक्कर बिहार विधानसभा में किस दल या संगठन से होगी. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने जानिए क्या कुछ दावे किए.

Prashant Kishor News: बिहार विधानसभा की तैयारी में सभी दलें अब जुटने लगी हैं. एनडीए और महागठबंधन की भी अपनी-अपनी तैयारी शुरू हो रही है. बिहार में लड़ाई तो एनडीए और महागठबंधन की ही आमने-सामने होती है लेकिन इसबार के मुकाबले को लेकर प्रशांत किशोर यानी PK भी सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी पार्टी जनसुराज बनाकर उम्मीदवारों को प्रशांत किशोर मैदान में उतारेंगे. उन्होंने अपना दावा करते हुए बताया है कि इसबार बिहार में असली टक्कर किसके बीच होगी.

प्रशांत किशोर के मुताबिक, किसके बीच होगी टक्कर…

जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज और एनडीए के बीच सीधी टक्कर होगी. राजद कोई फैक्टर नहीं होगा और जन सुराज जीतेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए का एक टायर नीतीश कुमार हैं, जिनकी जदयू पहले से ही पंक्चर है. जो दो चार छोटे-छोटे दल उनके स्टेपनी हैं, वे भाजपा को कितना खींच पाएंगे? उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि हमें बताएं कि राजद ने बिहार में अकेले कब चुनाव जीता था? 1995 के बाद कांग्रेस की स्टेपनी पर राजद चल रहा है. फिर जदयू के सहारे जीता.

ALSO READ: PHOTOS: भागलपुर में बिलबिला रहे सैंकड़ों रसेल वाइपर, एशिया का सबसे खतरनाक सांप घरों में छिप रहा

चिराग पासवान की भूमिका पर भी बोले…

प्रशांत किशोर ने मीडिया की तरफ इशारा कर कहा कि उनलोगों को कहना है कि राजद बहुत बड़ा दल है, कौन-सा बड़ा दल है? 2010 में 22 सीटें राजद को आयी थीं. 2015 में तो हमलोग मदद किये थे और पिछले चुनाव में चिराग पासवान खड़े नहीं होते, तो फिर से राजद तीस-बत्तीस सीट पर सिमट जाता. प्रशांत किशोर ने कहा है कि राजद के लालटेन से किरासन तेल ( मुस्लिम समाज) तेजी से निकल रहा है, जिससे अगले चुनाव में राजद का लालटेन तो बुझेगा ही भाजपा का भी अहंकार चूर होगा और जन सुराज सरकार बनायेगा.

चुनाव की तैयारी में जुटा जनसुराज, संगठन को दिया जा रहा विस्तार

बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज अब अपनी तैयारी में जुट गयी है. जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर करीब दो साल से बिहार के विभिन्न जिलों में पदयात्रा कर रहें हैं. पश्चिम चंपारण से शुरू होकर करीब दो साल बाद यह पदयात्रा सुपौल पहुंचने वाली है. अबतक जिन जिलों में पदयात्रा हो चुकी है उन जिलों में संगठन विस्तार तेजी से किया जा रहा है. जिलाध्यक्षाें और उपध्यक्षों का चयन अब शुरू कर दिया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel