22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘लालू जी के यहां कोई चूहा उछल रहा तो भेजें.. 2 मिनट में देख लेंगे…’ मांझी ने इशारों में तेजप्रताप को निशाने पर लिया

Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट किया है जिसमें चूहा का जिक्र करते हुए इशारे ही इशारे में तेज प्रताप यादव को निशाने पर लिया गया है. जानिए पूरा मामला...

Bihar News: बिहार की राजनीति में फिर एकबार ‘चूहा’ विवाद की वजह बन गया है. एकतरफ जहां लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष सुमन के सरकारी आवास से चूहा निकलने की बात एक इंटरव्यू में की तो वहीं अब जीतनराम मांझी ने भी इशारों ही इशारों में इस टिप्पणी पर बड़ा पलटवार किया है. उनके एक ट्वीट को इसी प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है और लोगों का कहना है कि उन्होंने बिना तेजप्रताप का नाम लिए उनपर निशाना साधा है.

ALSO READ: बिहार समेत कई राज्यों में फिर पसरने की कोशिश कर रहे नक्सली, NIA ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए…

जीतराम मांझी ने साधा निशाना

जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हम मुसहर परिवार के लोग हैं,और हम गर्व से कहतें हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं. इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता. वहीं इसके आगे जीतनराम मांझी ने जो लिखा उसपर खासकर अधिक प्रतिक्रिया आ रही है. जीतन राम मांझी ने लिखा कि ‘वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहाँ कोई ‘चूहा’ ज़्यादा उछल रहा है तो हमारे यहाँ भेज दें हम ‘दो मिनट’में उसे देख लेंगें.

तेजप्रताप यादव ने क्या की थी टिप्पणी?

जीतन राम मांझी के ट्वीट में ‘दो मिनट’ के जिक्र को लोग तेज प्रताप यादव से जोड़कर देख रहे हैं. अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. दरअसल, तेजप्रताप यादव ने हाल में एक इंटरव्यू में मंत्री संतोष सुमन को लेकर व्यंग किया था. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उनके सरकारी आवास के बगल में संतोष सुमन का आवास है. हमने अपने कैंपस में अच्छे से सब्जी-फल सबका पेड़ लगवाएं है पर उनके आवास में बहुत चूहा है और आकर यहां खा लेता है. उनके आवास में चूहा बहुत है. वो पकड़वाते ही नहीं हैं. हालांकि तेजप्रताप यादव ने आगे यह भी कहा कि इसे जाति से जोड़कर नहीं देखें. मूषक हर जगह रहना ही चाहिए ये गणेश जी के सवारी हैं. लेकिन इस बयान से एक नया विवाद जरूर छेड़ दिया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel