25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: बिहार में 50 किलोमीटर तक महाजाम, यूपी बॉर्डर से वाहनों की लगी कतार, लोगों के पसीने छूटे

Photos: प्रयागराज महाकुंभ मेला को लेकर जारी आदेश के कारण बिहार में 50 किलोमीटर तक महाजाम की स्थिति बनी रही. कैमूर में वाहनों की कतार लगी रही. पटना में भी जाम का संकट दिनभर रहा.

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कई रूटों पर भीषण जाम की हालत पिछले दो दिनों से सुर्खियों में है. सैकड़ों किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी दिख रही है. प्रशासन और श्रद्धालु समेत अन्य लोगों के भी पसीने छूट रहे हैं. घंटों तक वाहनों को खड़ा रहना पड़ रहा है. जबकि लोग मजबूरन पैदल चल रहे हैं. बिहार से आने वाले भारी वाहनों को यूपी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी. जिससे बिहार में भी महाजाम की स्थिति कई जगहों पर दिखी. पटना और कैमूर में महाजाम लगा रहा. वाहनों की कतार लगी रही और गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रही.

पटना में लगा महाजाम

पटना-शाहाबाद को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर बिहटा से आरा और छपरा तक जाम की समस्या आम है. रविवार को भी सुबह से लेकर रात तक भीषण जाम रहा. महाकुंभ जाने-आने वाले वाहन और विवाह-लगन के वाहनों की भी कतार लगी रही. बालू लदे हजारों ट्रकों की लाइन दिखी. बिहटा से आरा तक 26 किलोमीटर जाने में चार से छह घंटे का समय लग रहा था. पैदल चलना दूभर था.

Sghs
पटना में लगा जाम

पटना के न्यू बाइपास पर भीषण जाम

पटना के न्यू बाइपास पर रविवार की सुबह भीषण जाम लग गया. हालत यह था कि जीरो माइल से सिपारा तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. पटना के शहरी इलाकों में भी इसकी वजह से जाम लगा हुआ था. भारी वाहनों को मसौढ़ी की ओर डायवर्ट किया जा रहा था. बाइपास पर जाम में एंबुलेंस सब भी फंसे रहे. अफसरों की गाड़ियां भी कतार में फंसी रही. हाजीपुर या बख्तियारपुर की ओर जाने में लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा. भारी वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या बढ़ी हुई दिखी.

कैमूर में लगा महाजाम

कैमूर में एनएच पर 50 किलोमीटर का जाम लगा रहा. यूपी में बिहार से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद यह समस्या पैदा हुई. इस जाम में श्रद्धालुओं की गाड़ियां व कई इमरजेंसी वाहन भी रेंगते रहे.

यूपी ने भारी वाहनों की एंट्री पर लगायी रोक, बिहार में लगा महाजाम

दिल्ली से कोलकाता जाने वाली NH-19 पर बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर शनिवार की शाम को रोक लगाया गया था. जिससे कैमूर में महाजाम लगा रहा. यूपी-बिहार के बॉर्डर पर जाम का सिलसिला शुरू हुआ तो कैमूर में 50 किलोमीटर तक महाजाम लग गया. पूरी रात एनएच पर दोनों लेन में वाहन रेंगते रहे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel