23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ में नहाकर शराब पीते हुए लौटा अफसर, बिहार में धरने वाला सिपाही ही हुआ गिरफ्तार, जानिए वजह

Bihar News: ओडिशा का एक अफसर बिहार में शराब के नशे में धराए तो उन्हें पकड़ने वाला सिपाही ही गिरफ्तार हो गया. इसके पीछे की वजह भी सामने आयी है. मामला कैमूर का है.

प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान करके अपने साथियों के साथ लौट रहे ओडिशा के एक अधिकारी बिहार में बुरे फंसे. प्रयागराज से लौटने के दौरान उन्होंने शराब का सेवन कर लिया था. अपनी कार में वो निंद ले रहे थे लेकिन जैसे ही गाड़ी बिहार के बॉर्डर पर पहुंची तो चेकपोस्ट पर तलाशी शुरू हो गयी. अधिकारी की गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद हो गयी. लेकिन वहां कुछ ऐसा खेला हो गया कि अधिकारी की तो मुश्किल बढ़ी ही, जांच करने वाले सिपाही भी फंस गए. अधिकारी को फूंक लगवाकर शराब पीने की जांच करने वाले सिपाही को जेल जाना पड़ गया.

ओडिशा का अफसर बिहार में शराब पीकर धराया

ममला कैमूर के मोहनिया का है. जहां समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. 10 फरवरी को इस चेकपोस्ट पर एक गाड़ी की तलाशी ली गयी जिसमें ओडिशा के ट्रेजरी विभाग के एक अधिकारी अपने साथियों के साथ सवार थे. प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके सभी लौट रहे थे. जैसे ही मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर गाड़ी पहुंची, वहां तैनात सिपाही कुणाल कुमार ने उनके कार की तलाशी ली. गाड़ी में मौजूद अफसर नशे का सेवन किए हुए मिले. शराब की एक खुली हुई बोतल भी मिली.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब

सिपाही ने लाइन होटल पर ले जाकर पैसा वसूला

उत्पाद विभाग के सिपाही कुणाल उक्त अफसर को करीब 4 किलोमीटर दूर लेकर गया. एक लाइन होटल पर ले जाकर उससे रिश्वत लिए. 90 हजार नकद लिया और 10 हजार रुपए एक सीएसपी के खाते में ऑनलाइन भिजवाया. उसके बाद सभी को छोड़ दिया. लेकिन सिपाही की मुश्किल यहां से बढ़नी शुरू हो गयी. शराब पीकर धराए अधिकारी ने मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त को फोन करके पूरे मामले के बारे में बता दिया.

वाहनों के चक्के में छिपाकर रखे थे पैसे

संयुक्त आयुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया. मामले की जांच शुरू हुई. शिकायतकर्ता ने उत्पाद विभाग की टीम को एक वीडियो भी सौंप दिया जिसमें सिपाही की पूरी आवाज रिकॉर्ड थी. जांच में सिपाही से पूछताछ हुई तो चेकपोस्ट पर जमा वाहनों के नीचे चक्के में छिपाकर रखे 10500 रुपए नकद बरामद हुए. पुलिस ने आरोपित सिपाही और उसका सहयोग करने वाले होटल संचालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

जाम में फंसे तो शराब खरीदकर पी ली- बोले अधिकारी

शराब पीकर धराए व्यक्ति ओडिशा के ट्रेजरी विभाग में अधिकारी है जो अपने एक दोस्त के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे. उन्होंने बताया कि लौटने के दौरान काफी जाम था. बनारस में उन्होंने एक बोतल शराब खरीदी थी और थोड़ा सा पी भी लिया. गाड़ी में वो सो गए थे. बिहार कब पहुंचे, पता नहीं चला. इसके बाद चेकपोस्ट पर सिपाही ने जांच के दौरान पकड़ा और फिर घूस लेकर छोड़ दिया.जिसकी शिकायत ज्वाइंट सेक्रेटरी को की तो कार्रवाई हुई.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel