24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा? इन जिलों में भयंकर बारिश और वज्रपात की है चेतावनी…

Kal Ka Mausam: बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. मानसून का कहर बढ़ता दिख रहा है. मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और संवेदनशील जिलों की लगातार निगरानी की जा रही है.

kaL ka Mausam: बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 48 घंटे संवेदनशील माने जा रहे हैं. IMD पटना के मुताबिक, 18 और 19 जून को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट हुआ जारी. इससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलजमाव व बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

18 जून को इन जिलों में भारी बादल मंडराने का ख़तरा

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, 18 जून को अररिया, किशनगंज, नवादा और गया जिलों में भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. इसके अलावा पूर्णिया, कटिहार और औरंगाबाद जैसे जिले भी तेज़ बारिश की चपेट में आ सकते हैं. संबंधित जिलों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

19 जून को पूर्वी बिहार पर बारिश का कहर

19 जून को स्थिति और गंभीर हो सकती है. IMD का कहना है कि किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है, जो सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती है. वहीं, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, मुंगेर, जमुई, खगड़िया और बांका में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

Also Read: पटना में यहां बन रहा था भारतीय सेना का नकली मोहर, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

प्रशासन की तैयारी और चेतावनी

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और ज़िला प्रशासन को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है. नदियों के किनारे बसे गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है और नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं. जिन इलाकों में जलजमाव की पुरानी शिकायत रही है, वहां विशेष चौकसी बरती जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel