26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कल मौसम होगा खराब, अगले 48 घंटे में दिखेगा बदलाव, बारिश का अलर्ट जारी

Kal ka Mausam Kaisa Rahega: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

Kal ka Mausam Kaisa Rahega: बिहार में मौसम पूरी तरह से करवट ले ली है. प्रदेश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बूंदाबांदी हुई है. वहीं कल गुरुवार की सुबह से शहर दोपहर तक कोहरे की चादर में लिपटा नजर आएगा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार अगले 48 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी. 27 से 29 दिसंबर तक बारिश के साथ दिन व रात के तापमान में फिर से बदलाव दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश विभिन्न इलाकों गरज चमक के साथ हल्के से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही दिन व रात के पारे में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ेगी.

सुबह और शाम की ठंड कर रही बीमार

इन दिनों सुबह और शाम में ठंड और दोपहर में गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. अक्सर गर्मी के कारण दोपहर में लोग गर्म कपड़ों का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जब अचानक शाम में ठंड लगने लगती है तो गर्म कपड़े पहनते हैं. इस कारण शरीर सर्दी और गर्मी के अनुकूल नहीं हो पा रहा है. इससे वायरस जनित रोगों की संख्या बढ़ गयी है. अधिकतर लोग इन दिनों सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. इस मौसम में सांस रोग वाले मरीजों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. फिजिशयन डॉ नवीन कुमार कहते हैं कि अभी बहुत ठंड नहीं है, लेकिन यह अधिक खतरनाक है. गर्मी और सर्दी का मिलाजुला रूप लोगों को बीमार कर रहा है. ऐसे समय में लोगों को पंखा और एसी का उपयोग नहीं करना चाहिए़. सुबह और शाम पर्याप्त गर्म कपड़े पहनना चाहिए.

Also Read: Bihar Weather: नए साल में ठंड दे सकती है दस्तक, इन जिलों में होगी बारिश, IMD का अपडेट

बिहार के इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 दिसंबर को भोजपुर, रोहतास, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, पटना, सारण, वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और पूर्णिया के आसपास वाले इलाके में बारिश के आसार हैं. बिहार के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटे में पटना, वैशाली, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, बक्सर और भोजपुर जिलों के भागों में देर रात एवं सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Kal Ka Mausam Kaisa Rahega In Bihar
Bihar weather report
Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel