Bihar Politics: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) बिहार में फिर एकबार सक्रिय हुए हैं. चुनावी साल में सक्रिय हुए कन्हैया कुमार का पीछा पूर्व का जेएनयू विवाद नहीं छोड़ रहा है. पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार सहरसा पहुंचे और प्रसिद्ध मंदिर जाकर मां उग्रतारा की पूजा की. वहीं बनगांव में उनके भाषण के बाद उस जगह को धोया गया जहां कन्हैया ने भाषण दिया था.
कांग्रेस नेता कन्हैया ने की मां उग्रतारा की पूजा
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के दौरान सहरसा के महिषी पहुंचे. जहां स्थित सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर में पूजा अर्चना उन्होंने की. इस दौरान कन्हैया ने प्रदेश में सुख शांति की कामना की. मंदिर न्यास के सचिव केशव कुमार चौधरी ने कन्हैया को पाग चादर व भगवती उग्रतारा की फोटो भेंट करके उन्हें सम्मानित किया. कन्हैया इस स्वागत से गदगद दिखे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कन्हैया ने की मुलाकात
उग्रतारा मंदिर में पूजा करने के बाद कन्हैया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व एआईसीसी सदस्य डॉ तारानंद सादा के पैतृक गांव तेलहर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की. वो स्थानीय समस्याओं से भी रूबरू हुए.

बनगांव में कार्यक्रम स्थल को गंगाजल से धोकर किया शुद्ध
कन्हैया कुमार सहरसा आए तो जेएनयू विवाद का असर यहां भी दिखा. मंगलवार को सहरसा के बनगांव भी गए थे. जहां प्रसिद्ध भगवती स्थान में कन्हैया कुमार ने मंगलवार की रात को भाषण दिया था, उस स्थान को धोया गया और गंगाजल से शुद्ध किया गया. नगर पंचायत बनगांव के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी की अगुआई में कई युवाओं ने उस जगह को धोकर साफ किया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वहीं हैं, जिन्होंने देश में विवादित बयान दिया था. जो सब को याद है.
