26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कन्हैया कुमार के भाषण स्थल को गंगाजल से धोया गया, सहरसा में पीछे पड़ा JNU वाला विवाद

Bihar Politics: सहरसा के प्रसिद्ध मंदिर में कन्हैया कुमार जब भाषण देकर लौटे तो उस जगह को गंगाजल से धोया गया. जेएनयू विवाद कन्हैया का पीछा नहीं छोड़ रहा.

Bihar Politics: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) बिहार में फिर एकबार सक्रिय हुए हैं. चुनावी साल में सक्रिय हुए कन्हैया कुमार का पीछा पूर्व का जेएनयू विवाद नहीं छोड़ रहा है. पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार सहरसा पहुंचे और प्रसिद्ध मंदिर जाकर मां उग्रतारा की पूजा की. वहीं बनगांव में उनके भाषण के बाद उस जगह को धोया गया जहां कन्हैया ने भाषण दिया था.

कांग्रेस नेता कन्हैया ने की मां उग्रतारा की पूजा

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के दौरान सहरसा के महिषी पहुंचे. जहां स्थित सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर में पूजा अर्चना उन्होंने की. इस दौरान कन्हैया ने प्रदेश में सुख शांति की कामना की. मंदिर न्यास के सचिव केशव कुमार चौधरी ने कन्हैया को पाग चादर व भगवती उग्रतारा की फोटो भेंट करके उन्हें सम्मानित किया. कन्हैया इस स्वागत से गदगद दिखे.

ALSO READ: BPSC TRE-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग की आयी जानकारी, प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की भी होगी तैनाती

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कन्हैया ने की मुलाकात

उग्रतारा मंदिर में पूजा करने के बाद कन्हैया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व एआईसीसी सदस्य डॉ तारानंद सादा के पैतृक गांव तेलहर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की. वो स्थानीय समस्याओं से भी रूबरू हुए.

26Sah 34 26032025 63 C631Bha100747068
कन्हैया कुमार का सम्मान किया गया

बनगांव में कार्यक्रम स्थल को गंगाजल से धोकर किया शुद्ध

कन्हैया कुमार सहरसा आए तो जेएनयू विवाद का असर यहां भी दिखा. मंगलवार को सहरसा के बनगांव भी गए थे. जहां प्रसिद्ध भगवती स्थान में कन्हैया कुमार ने मंगलवार की रात को भाषण दिया था, उस स्थान को धोया गया और गंगाजल से शुद्ध किया गया. नगर पंचायत बनगांव के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी की अगुआई में कई युवाओं ने उस जगह को धोकर साफ किया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वहीं हैं, जिन्होंने देश में विवादित बयान दिया था. जो सब को याद है.

26Sah 13 26032025 63 C631Bha100747026
बनगांव में कार्यक्रम स्थल को धोते युवक
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel