23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाली महिला ने बेऊर जेल में किया करवा चौथ, पति भी है जेल में

नक्सलियों को एके 47 जैसे हथियार व कारतूस सप्लाई करने के आरोप में अपने पति के साथ बेऊर जेल में बंद चंद्रावती देवी ने भी गुरुवार को करवा चौथ किया और व्रत रखा. वह पति पुरुषोत्तम लाल रजक के साथ चार सालों से बेऊर जेल में बंद हैं.

पटना. आज 13 अक्टूबर गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का उपवास रखा. इस दौरान पटना शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं ने चांद देख कर अपना व्रत खोला. इन्हीं महिलाओं में से एक महिला जो की बेउर जेल में हथियार सप्लाई करने के आरोप में बंद है ने भी करवा चौथ का व्रत रखा .

हथियार व कारतूस सप्लाई करने के आरोप में जेल में है बंद 

नक्सलियों को एके 47 जैसे हथियार व कारतूस सप्लाई करने के आरोप में अपने पति के साथ बेऊर जेल में बंद चंद्रावती देवी ने भी गुरुवार को करवा चौथ किया और व्रत रखा. वह पति पुरुषोत्तम लाल रजक के साथ चार सालों से बेऊर जेल में बंद हैं. पति-पत्नी को पुलिस ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था .

दोनों पति पत्नी मध्य प्रदेश के हैं रहने वाले

जेल में बंद दोनों पति पत्नी मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि चंद्रावती देवी ने भी आम महिलाओं की तरह पति की लंबी आयु और जेल से रिहाई की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत को रखा है. खास बात यह है कि उसके व्रत के लिए आवश्यक सभी सामान को जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराया .

Also Read: Bhojpuri : रानी चटर्जी ने करवा चौथ पर लगाया सिंदूर और पहना मंगल सूत्र, शेयर की तस्वीर

2018 में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

मालूम हो कि चार साल पहले 2018 में मुंगेर में सेंट्रल आर्डिनेंस डिपो, जबलपुर से चुरायी गयी एके-47 व मैगजीन को बरामद किया गया था. इस मामले में कई लोग गिरफ्तार किये गये थे और उसी दौरान जबलपुर और गोरखपुर की क्राइम ब्रांच ने चार अगस्त, 2018 को पुरुषोत्तम लाल रजक व उसकी पत्नी चंद्रावती को गिरफ्तार किया था .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel