बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी को धांधली करना महंगा पड़ गया. वर्दी पहनने और पुलिस की नौकरी पाने की चाह में उसने शातिर तरीका अपनाया और एक साथ दो नामों से आवेदन भर दिया. अलग-अलग तिथि में उसने परीक्षा भी दिया. लिखित परीक्षा वो पास भी कर गयी. लेकिन उसके बाद ही उसकी मुश्किलें बढ़ने लगी. पटना में फिजिकल टेस्ट के दौरान बायोमेट्रिक जांच के दौरान उसकी चालाकी पकड़ी गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दो नामों से भरा आवेदन, लिखित में पास, फिजिकल में धरायी
एक महिला अभ्यर्थी ने दो अलग-अलग नामों से सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दिया था. वह 18 अगस्त और 28 अगस्त 2024 की लिखित परीक्षा में शामिल हुई. उसने परीक्षा पास भी कर लिया. लेकिन पटना में जब फिजिकल टेस्ट हाइस्कूल मैदान में हुआ तो वहां बायोमेट्रिक जांच के दौरान यह खुलासा हो गया कि उसने दो नामों से आवेदन देकर दोनों में लिखित परीक्षा पास कर ली है. जिसके बाद महिला अभ्यर्थी पर गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज हुआ.
ALSO READ: Video: ‘मॉडर्न बेटी’ ने बिहारियों का उड़ाया मजाक, पिता को भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल
गोपालगंज की महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार
महिला अभ्यर्थी गोपालगंज के बनकटा जागीरदारी की रहने वाली गोलू कुमारी है. जिसके खिलाफ केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की प्राथमिक शाखा में तैनात अवर निरीक्षक अमृता प्रियदर्शनी के बयान पर केस दर्ज किया गया है. वहीं गोलू कुमारी को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार भी कर लिया. उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. उक्त अभ्यर्थी ने गोलू कुमारी और शालू कुमारी नाम से सिपाही भर्ती परीक्षा का आवेदन भरा था.