24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू का तगड़ा फॉर्मूला तैयार! बिहार के बड़े वोट बैंक को साधने की कर ली तैयारी

Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए राजद ने महिला और युवा वोटरों को साधना शुरू कर दिया है. इसके लिए पूरी रणनीति के तहत जनता के बीच आरजेडी जा रही है. डोमिसाइल नीति और माई बहिन मान योजना के बारे में जानिए...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज हो गयी है. राजद ने भी जोर लगा दिया है. लालू यादव ने ऐलान कर दिया है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव ही इसबार मुख्यमंत्री बनेंगे. खुद तेजस्वी ने भी यह दावा किया है कि आरजेडी की सरकार इसबार बनेगी और वो सीएम बनेंगे. उन्होंने जनता से अपील भी की है. वहीं राजद ने महिला और युवा वोटरों को साधने का फॉर्मूला भी तैयार किया है.

महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’

बिहार चुनाव में महिला वोटरों की बड़ी भूमिका रहती है. महिला वोटर यह तय करने में निर्णायक साबित होती हैं कि प्रदेश में सरकार किस गठबंधन की बनेगी. इसका प्रमाण पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव परिणाम का आंकड़ा है. महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुष वोट से अधिक रहा था. राजद ने महिला वोटरों को साधने के लिए अब खुला ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को ‘माई-बहिन मान योजना’ के अंतर्गत 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. राजद इसका प्रचार जोर-शोर से कर रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम: Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

ALSO READ: लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने में क्या था नीतीश कुमार का रोल? बिहार में फिर खुला 1990 का सियासी चैप्टर

युवाओं को वादा- 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करेंगे

युवा वोटरों को साधने की भी पूरी तैयारी राजद के अंदर चल रही है. तेजस्वी यादव ने रोजगार को शुरू से मुद्दा बनाया है. वो दावा करते रहे हैं कि बिहार में महागठबंधन सरकार में निकली बंपर बहाली और बांटे गए रोजगार उनके ही प्रयासों के देन हैं. हाल में BPSC रीएग्जाम को भी उन्होंने मुद्दा बनाया है. तेजस्वी यादव ने डोमिसाइल नीति को भी उठाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार में आते ही वो 100% डोमिसाइल लागू कर देंगे. बुधवार को पटना में युवा चौपाल कार्यक्रम हुआ. जिसमें अन्य जिलों से भी आए युवाओं का जुटान हुआ. इस रैली में भी तेजस्वी यादव ने 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने की बात दोहराई.

महिलाओं के लिए क्यों चुना ये वादा?

दरअसल, ‘माई-बहिन मान योजना’ का कांसेप्ट झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन की ‘मैया सम्मान योजना’ के असर से प्रभावित दिखता है. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने भी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया था जिसका असर भी दिखा है. झारखंड चुनाव परिणाम आने के बाद ही राजद ने बिहार में ‘माई-बहिन मान योजना’ का जिक्र शुरू किया.

युवाओं के लिए क्यों ये वादा लगा कारगर?

बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल की मांग ने तब जोर पकड़ा जब बिहार में BPSC के जरिए शिक्षकों की बंपर वैकेंसी निकली. लेकिन इस परीक्षा में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी अप्लाई किए. इसका विरोध भी दिखा. वहीं BPSC ने सिविल सेवा के लिए भी जब रिकॉर्ड वैकेंसी निकाली तो बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की होड़ दिखी. जिसके बाद इस मांग ने तेजी पकड़ी. तेजस्वी यादव समेत राजद कुनबा युवाओं को 100% डोमिसाइल का वादा करके अपने पक्ष में लाना चाहेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel