24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी, गंडक, कमला में डिस्चार्ज हुआ कम, जलस्तर अधिकतम पहुंचने पर बढ़ी निगरानी

पटना : बिहार में कमला बलान और गंडक नदी का जलस्तर मंगलवार को उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद इसके बांधों की निगरानी बढ़ा दी गयी है. कुछ जगहों पर पानी रिसाव की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने ठीक करा दिया. हालांकि, बुधवार को गंडक, कमला, कोसी और अन्य नदियों के डिस्चार्ज और जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. इससे लोगों में थोड़ी राहत मिली है.

पटना : बिहार में कमला बलान और गंडक नदी का जलस्तर मंगलवार को उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद इसके बांधों की निगरानी बढ़ा दी गयी है. कुछ जगहों पर पानी रिसाव की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने ठीक करा दिया. हालांकि, बुधवार को गंडक, कमला, कोसी और अन्य नदियों के डिस्चार्ज और जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. इससे लोगों में थोड़ी राहत मिली है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी बाढ़ग्रस्त जिलों को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है. सूत्रों का कहना है कि सारण तटबंध में शाही दरार और सारण जिले के ही वैशाखी गांव के पास सारण तटबंध में पाइपिंग की सूचना मिली थी.

मधुबनी जिले के बाथ गांव के पास कमला बलान के दाएं तटबंध पर रेन कट की सूचना प्राप्त हुई थी. मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड में पंचायत मदनपुर, रतौल के पास कमला नदी के तटबंध पर रेन कट का पता चला. इन सभी जगहों पर जल संसाधन विभाग की टीम पहुंची और मरम्मत का कार्य कराया गया. इसके साथ ही मधुबनी जिले के रसियारी में ह्यूम पाइप से बने पुल की सफाई कर कमला नदी का फ्लो ठीक किया गया. भागलपुर जिले में भी गंगा नदी के पानी के कटाव से बचाव के लिए कई जगह पर सुरक्षात्मक कार्य किये जा रहे हैं.

जल संसाधन विभाग के सूत्रों का कहना है कि कमला नदी के तटबंध को मजबूती देने के लिए पहली बार आयरन शीट पाइलिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद यह काम रखवारी सहित तीन जगहों पर पूरा किया जा चुका है.

जल संसाधन विभाग ने बाढ़ से बचाव के लिए नदियों के बांधों में कटाव या रिसाव सहित अन्य सूचना देने के लिए आम लोगों से अपील की है. इसके लिए विभाग ने टॉल फ्री नं 1800 3456 185 जारी किया है. साथ ही इस तरह की सूचना लिए ट्विटर पर #HelloWRD के माध्यम से मांगी गयी है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel