24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया नेशनल हाइवे का काम कबतक पूरा होगा? जानिए ताजा जानकारी…

कोसी-सीमांचल व भागलपुर और खगड़िया के लोगों को महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया नेशनल हाइवे से काफी सहूलियत मिलेगी. जानिए सड़क प्रोजेक्ट का ताजा अपडेट...

Bihar Road Project: कोसी-सीमांचल व अंगक्षेत्र के लोगों के लिए महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट बेहद खास है. इसके कार्य प्रगति की जानकारी सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार, महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 के पहले चरण सहित गंगा नदी पर सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल के एप्रोच रोड में जमीन अधिग्रहण की समस्या का निराकरण अंतिम चरण में है.

इन जिलों के लोगों को होगी सहूलियत

एनएच-107 के पहले चरण का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है. इसका चौड़ीकरण करने में जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के न्यायालय में स्वीकृत मुआवजा के विरुद्ध 127 मामले दायर हुये हैं. इनकी सुनवाई चल रही है. इसका समाधान होते ही बचे हुये भाग में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इस सड़क के बनने से पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर जिला के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

ALSO READ: पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे का काम कबतक होगा पूरा? सड़क निर्माण के हर फेज की मंत्रालय ने दी जानकारी…

सड़क निर्माण की जानकारी…

सूत्रों के अनुसार एनएच-107 निर्माण के पहले चरण में पूर्णिया से मधेपुरा तक सड़क का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है. पूर्णिया से मधेपुरा के बीच कुल 15 छोटे-बड़े पुल स्वीकृत हैं. इनमें दो बड़े, आठ छोटे और पांच रेलवे ओवर ब्रिज शामिल हैं. पूर्णिया से महेशखूंट तक करीब 177 किमी लंबाई में चौड़ीकरण का काम वर्ष 2018 में करीब 1400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शुरू हुआ था. पूर्णिया से मधेपुरा तक करीब 87 किमी लंबाई में इसे 2020 में पूरा करने की समयसीमा तय की गई थी. इसके बाद इसकी समयसीमा बढ़ती चली गई.

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के एप्रोच निर्माण में जमीन अधिग्रहण की समस्या

वहीं सुलतानगंज अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी पर उच्च स्तरीय पुल और एप्रोच रोड निर्माण में रैयतों के आपसी विवाद के कारण मुआवजा भुगतान की कार्रवाई में विलंब हो रहा है. इसे लेकर निदेशक, भू अर्जन ने आपसी विवाद का निपटारा होते ही जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अगुवानी घाट गंगा पुल परियोजना के फोरलेन एप्रोच रोड का एनएच-80 से मिर्जाचौकी मुंगेर बाइपास के पास तक विस्तारी किया जायेगा. इसमें रैयतों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई जारी है. हालांकि 80 प्रतिशत मुआवजा भुगतान होने के बाद सड़क निर्माण के लिए दखल कब्जा दिया जायेगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel