26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में भाजपा की जीत तय मान रही RJD! मनोज झा ने बताया- इसबार क्यों पिछड़ गयी आम आदमी पार्टी

Delhi Election Result: राजद अब भाजपा की जीत को दिल्ली में लगभग तय ही मान रहा है. मनोज झा ने बताया कि आखिर आम आदमी पार्टी क्यों इसबार पिछड़ गयी है.

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के वोटों की गिनती शनिवार को शुरू हुई तो शुरुआती रुझानों में भाजपा निर्णायक बढ़त लेती दिखी. बहुमत के आंकड़े को रुझान में भाजपा ने बेहद आसानी से पार कर लिया. राजद ने भी एकतरह से इसे निर्णायक बढ़त मान लिया है. राजद सांसद मनोज झा ने इसे एक संकेत के तौर पर लिया है कि दिल्ली की सत्ता अब भाजपा के पास जाने वाली है और आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हो सकती है.

दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले राजद सांसद मनोज झा

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि रूझान देखकर लग रहा है कि भाजपा की बढ़त लगभग निर्णायक है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इंतजार करना चाहिए. एक्जिट पोल पर अधिक भरोसा नहीं रखने की सलाह देते हुए मनोज झा ने कहा कि अगर भाजपा 27 साल बाद सत्ता में आती है तो उनके पास जिम्मेवारी भी आएगी. चुनाव में हुए बयानबाजी को दरकिनार करने की सलाह उन्होंने दी. मनोज झा ने कहा कि अब चुनाव परेशानी भरा होता जा रहा है.

ALSO READ: ‘कांग्रेस अब EVM का रोना रोएगी…’ दिल्ली चुनाव के रुझान आने पर मंत्री जीतनराम मांझी ने कसा तंज

आम आदमी पार्टी के लिए बोले…

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि किसी फैक्टर के बारे में बताना मुश्किल होता है. अरविंद केजरीवाल 10-12 साल से सत्ता में थे. वोटर का मिजाज भी ऐसा होता है कि ‘एकबार बदल कर देखते हैं…’. मनोज झा ने कहा कि एकतरफा मुकाबला भी नहीं हुआ है. चुनाव एक फैक्टर पर नहीं होता है. आने वाले समय में इसपर चर्चा होगी.

केजरीवाल और आतिशी के प्रदर्शन पर बोले

मनोज झा ने सीएम आतिशि और अरविंद केजरीवाल के पिछड़ने पर कहा कि पीएम मोदी भी बनारस में पीछे चल रहे थे. चुनाव में यह होता है. जनतंत्र की ये खूबसूरती है जो सबपर लागू होता है. उन्होंने कहा कि भाजपा का दामन बेदाग नहीं है. जहां एक भी विधायक होता है वो वहां सरकार बना लेती है.

मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोले…

यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बढ़त पर मनोज झा ने कहा कि मिल्कीपुर को लेकर गंभीर शिकायतें भी चुनाव आयोग के पास थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel