24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में सड़कों की हालत होगी टनाटन… अरबों रुपये होंगे खर्च, जानिए कब तक पूरा होगा काम

Muzaffarpur News: बिहार के कई जिलों में इन दिनों पुल से लेकर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच अब मुजफ्फरपुर जिले में ग्रामीण सड़कों की किस्मत खुलने वाली है. दरअसल, यहां करीब 1000 किलोमीटर की लंबाई तक सड़कों को सुधारा जाएगा.

Muzaffarpur News: बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों पुलों और सड़कों का निर्माण कार्य जारी है, जिससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. बिहार सरकार की ओर से सड़क बनाने के साथ-साथ सड़कों की बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. मुजफ्फरपुर के ग्रामीण सड़कों की सूरत अब बदलने वाली है. जानकारी के मुताबिक, करीब 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबाई की सड़कों को सुधारा जाएगा. इसके लिए योजना तैयार की गई है, जिसमें लगभग 8 अरब रुपये खर्च होने की बात भी कही जा रही है.

विभाग ने तय किया लक्ष्य

बता दें कि, 8 अरब रुपये की लागत से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 526 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और मजबूत बनाने का काम किया जाएगा. इसे लेकर तीन प्रमंडलों को प्रशासनिक मंजूरी विभाग की ओर से दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक, विभाग एक के अंतर्गत 200 सड़कें, विभाग दो के तहत 137 सड़कें और बाकी पश्चिमी प्रमंडल के अंतर्गत कार्य किया जाएगा. कहा जा रहा है कि, कई सड़कों के टेंडर फाइनल होने के बाद उस पर काम शुरू कर दिए गए हैं. दरअसल, विभाग की ओर से साल 2026 तक सभी ग्रामीण सड़कों को सुधारने को लेकर लक्ष्य तय किया गया है.

सवहा-मरीचा पथ का भी होगा जीर्णोद्धार

बता दें कि, उन ग्रामीण सड़कों में बाढ़ प्रभावित इलाकें की सड़कें जैसे कि औराई, कटरा और गाय घाट भी शामिल है. इधर, सवहा-मरीचा पथ जो कि फिलहाल बदहाल स्थिती में है, इसका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. सड़क की स्थिती बेहद खराब होने की वजह से लोग यहां से आना-जाना नहीं कर पाते. जिसका नतीजा यह है कि, लोगों को महुआ-काजीइंडा मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. लेकिन, अब इस मार्ग के बनने से पटना से पूसा तक का सफर आसान हो सकेगा. दरअसल, 20 किलोमीटर की दूरी कम होने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. पटना को समस्तीपुर से जोड़ने में यह मार्ग मदद करेगा. इससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट से लीची को लगे पंख, मिथिला की खूशबू अब देश के हर कोने तक पहुंच रही

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel