24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : नीट यूजी आवेदन के लिए मिला दो दिन का विशेष मौका, कल तक भरें फॉर्म

नीट यूजी 2024 के आवेदन से वंचित स्टूडेंट्स को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक और मौका दे दिया है. एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने स्टेकहोल्डर के डिमांड के बाद आवेदन का विशेष मौका दिया गया है. स्टूडेंट्स नौ से 10 अप्रैल रात 10:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

संवाददाता, पटना

नीट यूजी 2024 के आवेदन से वंचित स्टूडेंट्स को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक और मौका दे दिया है. एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने स्टेकहोल्डर के डिमांड के बाद आवेदन का विशेष मौका दिया गया है. स्टूडेंट्स नौ से 10 अप्रैल रात 10:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फीस का भुगतान 10 अप्रैल रात 11:50 बजे तक कर सकते हैं. वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीट यूजी 2024 परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में पांच मई को देश भर के 557 शहरों में तथा 14 विदेशी शहरों मे संचालित की जायेगी. रिजल्ट 14 जून को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी. नीट यूजी 2024 के आवेदन शुल्क की बात करें तो, सामान्य और एनआरआइ वर्ग के लिए यह 1700 रुपये है. वहीं इडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए 1600 एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडीबी वर्ग के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.

दो दिन विशेष मौका मिलने से बढ़ेगी आवेदन की संख्या

गौरतलब है कि इससे पहले 16 मार्च को नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गयी थी. आवेदन नौ फरवरी से शुरू हुआ था और 16 मार्च को समाप्त हो गया था. देश के साथ-साथ बिहार में भी साल दर साल नीट का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बिहार से हर साल नीट यूजी के लिए आवेदन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. नीट यूजी 2024 के लिए इस साल पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. इस बार बिहार से 1 लाख 39 हजार 398 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि पिछले साल नीट यूजी 2023 में बिहार से 1,21, 647 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं, देश भर से नीट यूजी 2024 के लिए इस साल रिकॉर्ड 23,81,833 लाख स्टूडेंट्स पांच मई को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. लेकिन दो दिन विशेष मौका मिलने के बाद आवेदन की संख्या बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel