Bihar: पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. मोरियावा गांव का रहने वाला राकेश कुमार उर्फ नुनु सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस को मिली थी सूचना, अपराधी भागे
पुलिस को मिली सूचना के बाद जब टीम ने मोरियावा गांव के हनुमान मंदिर के पास दबिश दी, तो अपराधी मौके से भागने लगे. एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई, जबकि बाकी फरार हो गए.
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, राकेश कुमार उर्फ नुनु सिंह का अपराधी रिकॉर्ड लंबा है और वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ 2005 से लेकर 2020 तक बिक्रम थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
Also Read: पटना हाईकोर्ट की नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खेल, नकली आईडी बनाकर करता था बहाली
पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी
पालीगंज के डीएसपी उमेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस को पकड़ने में मिली सफलता चुनाव के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पुलिस प्रशासन ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए एक विशेष अभियान शुरू किया है, ताकि आगामी चुनावों में शांति बनाए रखी जा सके.