22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू यादव ने बिहार चुनाव को लेकर किया बड़ा धमाका, कांग्रेस की भूमिका पर RJD को दिया ये संदेश…

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आगामी बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस की भूमिका को लेकर उन्होंने जानिए क्या कहा और उनके निशाने पर क्षेत्रिय दल क्यों हैं.

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी में सभी सियासी दलें जुट चुकी हैं. महागठबंधन की दलें भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने जहां एक ओर स्पष्ट किया है कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में भी पिछली बार की तरह 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी तो वहीं दूसरी ओर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आगामी चुनाव में कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को एकमात्र उम्मीद बताते हुए मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिए.

क्षेत्रीय दलों को जिद त्यागने का संदेश

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस बीच उन्होंने आगामी बिहार चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी. पप्पू यादव ने कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए क्षेत्रीय दलों को जिद त्यागने की बात कही. इशारे ही इशारे में पप्पू यादव राजद को निशाने पर लेते दिखे. उनके बयान में सीट बंटवारे और गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका को लेकर संदेश दिख रहा था. पप्पू यादव ने कहा कि हमें हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम से सीख लेनी चाहिए.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025 में कांग्रेस 70 सीटों से कम पर नहीं मानेगी, जानिए RJD की क्यों बढ़ सकती है टेंशन…

हरियाणा और महाराष्ट्र की हार का ठीकरा फोड़ा

पप्पू यादव ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में क्षेत्रीय पार्टी की जिद से ये हालत हुई. एनडीए की जीत की वजह उन्होंने क्षेत्रीय दलों की जिद ही बताया. सांसद ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी व अन्य के कारण ये हालत हुई. महाराष्ट्र में भी क्षेत्रीय पार्टी की जिद की चर्चा उन्होंने की.

दिल्ली तय करेगा बिहार में कौन बनेगा मुख्यमंत्री- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार चुनाव प्राथमिकता है. उन्होंने गठबंधन की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने. उसका फैसला दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व को करना है. लेकिन अगर चुनाव में हर जाति, धर्म और युवाओं का वोट लेना चाहते हैं तो उन्होंने राहुल गांधी की अहमियत बतायी.

कांग्रेस जता चुकी है 70 सीटों पर लड़ने की इच्छा

पप्पू यादव ने कहा कि जाति जनगणना, आरक्षण, किसान, रोजगार की आवाज राहुल गांधी हैं. अगर इनका कोई सोलजर है तो बस राहुल गांधी ही हैं. जो सदन से लेकर सड़क, तूफान और मरने तक लड़ेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बयान दिया है कि इस चुनाव में कांग्रेस 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel