27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट पेपर लीक मामले में पटना AIIMS के तीन डॉक्टर हिरासत में लिए गए, CBI संजीव मुखिया को भी तलाश रही

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है. सीबीआई तीनों से पूछताछ कर रही है.

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. पेपर लीक गिरोह के सॉल्वरों को तलाश रही सीबीआई तीनों डॉक्टरों से हिरासत में पूछताछ करेगी. ये डॉक्टर जांच एजेंसी के रडार पर चढ़े तो चिकित्सक महकमे में भी हड़कंप है. तीनों डॉक्टरों के कमरे को भी सील करके सीबीआई ने इनके लैपटॉप व मोबाइल फोन वगैरह जब्त किए हैं.

सॉल्वर गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही सीबीआई

सीबीआई नीट पेपर लीक मामले में एक-एक कड़ी जोड़कर सॉल्वर गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. नीट पेपर लीक मामले में पेपर चोरी और डिस्ट्रीब्यूशन करने वालों से लेकर कई अभ्यर्थियों तक की गिरफ्तारी सीबीआइ कर चुकी है. अब नीट का पेपर ले जाने वाले ट्रक के ट्रांसपोर्टेशन की सूचना देने वालो की तलाश जांच एजेंसी कर रही है. मंगलवार को पंकज कुमार और राजू की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ कि दोनों ने नीट पेपर के ट्रांसपोर्टेशन के दौरान ट्रक से पेपर की चोरी की थी. सीबीआइ इन दोनों से ट्रांसपोर्ट की सूचना देने वालों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.

ALSO READ: मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा काजिम अंसारी कौन है? सूदखोरी के विवाद ने ले ली पूर्व मंत्री के पिता की जान!

पंकज कुमार और राजू से पूछताछ

बुधवार को सीबीआइ ने पंकज कुमार और राजू से 7 घंटे से अधिक पूछताछ की. इस दौरान सीबीआइ ने पंकज कुमार व राजू के नेटवर्क की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही एहसान उल हक, इम्तियाज और जमालुद्दीन से संबंधों के बारे में पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, जिसके आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी संलिप्त अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की योजना बना रही है.

संजीव मुखिया अभी भी सीबीआइ की पहुंच से दूर

सीबीआइ 15 आरोपितों को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है, इसके बाद भी संजीव मुखिया के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है. हालांकि आरोपितों से मिल रही जानकारी के आधार पर बिहार के विभिन्न जिले सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल व यूपी में दो दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर दबिश दी है. इस दौरान संजीव मुखिया के परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी एकत्र की गयी है. इसके बाद भी संजीव मुखिया के बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पूछताछ के दौरान कई संदिग्धों के संबंध में सीबीआइ को जानकारी मिली है. इस जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Bihar Trending videos: नीट का पेपर किसने चुराया था?

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel