26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से वापस लौटी दो फ्लाइट, दरभंगा एयरपोर्ट पर भी कोहरे की मार, विमानों की उड़ान पर लगा ब्रेक

पटना एयरपोर्ट से दो विमान लैंड करने के बदले वापस लौट गए. दिल्ली और लखनऊ डायवर्ट किया गया. दरभंगा एयरपोर्ट पर भी कई विमान रद्द हुए.

बिहार में कोहरे की मार बीते दो दिनों से फिर एकबार बढ़ी है. मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है और घना कुहासा छाए रहने की वजह से विमानों और ट्रेन व वाहनों पर ब्रेक लगा हुआ है. दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को मुंबई और बेंगलुरु रूट पर फ्लाइट की आवाजाही ठप रही. जबकि कई रूट पर विमानों का आवागमन काफी देर से हुआ.पटना एयरपोर्ट से दो फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. इधर कई ट्रेनें समय से काफी लेट चल रही हैं जबकि सड़कों पर भी वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा है.

पटना के दो विमान डायवर्ट करने पड़े

मंगलवार को घना कुहासा छाए होने की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम रही. पटना एयरपोर्ट से दो विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा. दोनों ही फ्लाइट इंडिगो की थी. फ्लाइट संख्या 6E 513 को पटना से लखनऊ डाइवर्ट किया गया. इस विमान को रात 8:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना था. इसे लखन‍ऊ भेज दिया गया. जबकि फ्लाइट संख्या 6E 5008 को पटना से दिल्ली वापस डाइवर्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण इन दोनों फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया.

ALSO READ: किशनगंज-ठाकुरगंज के बीच नदी पर बनेगा पुल, फोरलेन की मिल चुकी है मंजूरी, यहां बाइपास भी बनेगा…

दरभंगा एयरपोर्ट पर भी विमान सेवा चरमराई

इधर, दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को मुंबई व बेंगलुरु रूट पर विमानों की आवाजाही ठप रही. वहीं कोलकाता व हैदराबाद रूट पर फ्लाइट का आवागमन करीब एक घंटा देरी से हुआ. इस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. भीषण ठंड के कारण खासकर महिला, बुजुर्ग व बच्चों को दिक्कत हुई. जानकारी के अनुसार कम दृश्यता के कारण ऐसा हुआ. मंगलवार को यहां से केवल तीन रूटों पर विमान की सर्विस दी गयी. इसमें दिल्ली, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार विमान उड़े. कोलकाता व हैदराबाद के लिये दो-दो फ्लाइट की सेवा दी गयी. इस प्रकार कुल आठ विमानों का आवागमन हुआ, जिसमें 1106 यात्रियों ने सफर किया. जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस कारण विमान सेवा पर असर पड़ेगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel