23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट का सिस्टम फेल! इंटरनेट सेवा बंद होते ही नए टर्मिनल में मच गया हंगामा

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की हकीकत उस वक्त उजागर हो गई जब महज एक घंटे की इंटरनेट बंदी ने पूरे सिस्टम को ठप कर दिया. बोर्डिंग रुकी, चेक-इन अटका और यात्री बेहाल हो गए. करोड़ों की चमक के पीछे बदहाली झलकने लगी.

Patna Airport: पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह का नजारा किसी बदहाल बस स्टैंड से कम नहीं था. करोड़ों की लागत से तैयार नए टर्मिनल में महज एक घंटे की इंटरनेट विफलता ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी. बोर्डिंग पास छपने बंद हो गए, चेक-इन काउंटरों पर हंगामा मच गया और यात्रियों की कतारें लंबी होती गईं.

उड़ानें लेट, विमान रनवे पर अटका

सुबह 8 से 9 बजे के बीच इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप रही. इस दौरान बेंगलुरु की दो और दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट को 60 से 90 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा. इससे भी ज्यादा शर्मनाक स्थिति तब बनी, जब मुंबई से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-948 को पार्किंग स्पेस न मिलने के कारण 40 मिनट तक रनवे पर ही खड़ा रहना पड़ा. यात्रियों ने भीषण गर्मी में एयरकंडीशन बंद विमान में फंसकर हाल बेहाल कर लिया.

जिस टर्मिनल भवन का उद्घाटन हाल ही में बड़े सरकारी तामझाम के साथ हुआ था, वहां एक घंटे का नेटवर्क फेल पूरा सिस्टम पंगु कर गया. एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा 1200 करोड़ की लागत पर बनाई गई इस सुविधा का बुनियादी ढांचा सवालों के घेरे में आ गया है. यात्रियों का कहना है कि एयरब्रिज खाली होने के बावजूद उन्हें विमान से उतारा नहीं गया, जिससे एयरलाइंस की लापरवाही भी सामने आई.

Also Read: शराबबंदी के बीच स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, बथान से चल रहा था नशे का धंधा

पार्किंग स्पॉट्स की किल्लत, विस्तार अधर में

पटना एयरपोर्ट पर केवल 6 विमान पार्किंग पोजिशन हैं, जो लगातार बढ़ती हवाई यातायात के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं. बार-बार विस्तार की बात की जाती है लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया कि पटना का एयरपोर्ट भले ही नई इमारत में चमक रहा हो, लेकिन अंदर से अब भी व्यवस्थाएं बिखरी हुई हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel