23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में घूस लेने के चक्कर में एक दिन में तीन कर्मी गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के आरोपी DFO पर भी गिरी गाज

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पटना के डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, शिवहर में 70 हजार और बिक्रमगंज में 14,600 रुपये घूस लेते तीन सरकारी कर्मियों को निगरानी टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार पर निगरानी विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है. बुधवार को तीन अलग-अलग जिलों से सामने आए मामलों में एक तरफ जहां पटना के DFO सुबोध कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर शिवहर और बिक्रमगंज में रिश्वत लेते तीन अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

70 हजार रुपये घूस लेते लिपिक गिरफ्तार

शिवहर समाहरणालय परिसर में बुधवार को निगरानी विभाग ने भू-अर्जन विभाग के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को 70 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, उन्होंने बभनटोली निवासी पप्पू कुमार तिवारी से रेलवे की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की प्रक्रिया में मदद के एवज में यह रिश्वत मांगी थी.

शिक्षक से घूस लेते BEO और लेखा सहायक पकड़े गए

एक अन्य कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज में खंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) सुधीरकांत शर्मा और लेखा सहायक सुभाष कुमार को 14,600 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.

आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने आदर्श मध्य विद्यालय, गोटपा के शिक्षक विद्याभूषण से एरियर भुगतान की फाइल पास कराने के बदले यह रकम मांगी थी. शिकायत मिलने पर निगरानी की टीम ने कार्रवाई की और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

DFO सुबोध कुमार गुप्ता पर गिरी गाज

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर पटना के प्रभागीय वन पदाधिकारी (DFO) सुबोध कुमार गुप्ता को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय वन संरक्षक, पूर्णिया का कार्यालय तय किया गया है.

सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि सुबोध कुमार गुप्ता राज्य सरकार की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. उनके खिलाफ यह कार्रवाई बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के तहत की गई है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.

Also Read: बिहार में रात 2 बजे थाना परिसर में घुसे चोर, जब्त की गयी लग्जरी कार लेकर हो गए फरार

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

वन विभाग से लेकर शिक्षा और भू-अर्जन कार्यालय तक, जहां-जहां भ्रष्टाचार के सुराग मिल रहे हैं, वहां अफसरों पर तुरंत कार्रवाई हो रही है. निगरानी विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

रिपोर्ट- मानसी सिंह

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel