होली को लेकर घर आने वाले यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन समेत अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर होलिका दहन के दिन भी जारी उमड़ी रही. पटना आने वाली लगभग सभी ट्रेनें यात्रियों से ठसाठस भरी हुई दिखीं. इस बीच चोर गिरोह भी पटना के रेलवे स्टेशन पर सक्रिय रहा. भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के सामान गायब किए. जिसकी भनक भी यात्री को बाद में लगी.
पटना जंक्शन पर महिला का पर्स चोरी
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर जब कोसी हटिया ट्रेन आकर लगी तो यात्रियों की भीड़ ट्रेन की बोगियों में घुसने लगी. इस दौरान एक महिला का पर्स चोरों ने गायब कर दिया. भुवनेश्वर की रहने वाली महिला यात्री जूली को यात्रियों ने निशाना बनाया और उसका पर्स चोरी कर लिया. महिला ने बताया कि उसके पर्स में 5000 रुपए नकद और एक सोने की कान की बाली थी. जुली मिश्रा के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज किया गया है.
ALSO READ: होलिका दहन की रात पटना में दो गुटों के बीच झड़प में फायरिंग, सब्जी बेचकर लौट रही महिला को लगी गोली
कतर से आए यात्री का बैग गायब, लाखों के सोने भी गए
पटना के दानापुर स्टेशन पर भी चोर गिरोह सक्रिय है. गुरुवार को बक्सर निवासी एक यात्री राकेश ओझा का बैग लेकर बदमाश फरार हो गए. जीआरपी दानापुर में दर्ज शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि वह कतर से अपने देश लौटा था. कतर में वह मजदूरी करता है. होली पर घर लौटा था. पटना एयरपोर्ट से गुरुवार को वह दानापुर स्टेशन आया. जहां उसके बैग को लेकर बदमाश फरार हो गए. उस बैग में लाखों मूल्य के सोने के जेवर भी थे.
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़
होली को लेकर दूसरे प्रदेशों व अन्य शहरों से घर लौटने वालों की भीड़ पटना के रेलवे स्टेशनों पर गुरुवार को दिखी. लोकल रूट की ट्रेनें भी यात्रियों से पूरी तरह पैक होकर जा रही थी. अन्य शहरों के वैसे लोग भी ट्रेनों में भरकर सफर कर रहे थे जिन्हें होली के दिन घर पहुंचना है.