24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: महाकुंभ का है क्रेज, बिहार की ट्रेनों में इन स्पाइडरमैन रेल यात्रियों को देखकर माथा पकड़ लेंगे

Photos: बिहार से प्रयागराज जाने का क्रेज इस तरह बना हुआ है कि ट्रेनें यात्रियों से भरी हुई है. ट्रेन में जिसे जहां जुगाड़ मिल रहा है वो वहीं जान जोखिम में डालकर भी यात्रा करने को तैयार है.

Patna Junction Photos: महाकुंभ मेले के समापन में अब महज एक सप्ताह बचा है लेकिन बिहार से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम कम होने का नाम नहीं ले रहा. इसका सबसे अधिक असर रेलवे पर दिखा है. पटना जंक्शन समेत बिहार के तमाम छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के लगते ही उसमें सवार होने की होड़ मचती है. कोई इमरजेंसी खिड़की से घुसने का प्रयास करता है तो कोई ट्रेन की छत पर चढ़ने के लिए मारामारी करता दिखता है.

पटना जंक्शन पर उमड़ रही भीड़

यह तस्वीर गवाही दे रही है कि इन दिनों पटना जंक्शन पर भीड़ का क्या हाल है. ये कोई स्पाइडरमैन नहीं बल्कि बिहार के रेलयात्री हैं. इन्हें प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाना है और इसके लिए वो अपनी जान हथेली पर रखने से भी पीछे नहीं हट रहे.

ALSO READ: बिहार की ट्रेनें 15 घंटे तक लेट, तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति 12 घंटे तो फरक्का 14 घंटे लेट पहुंची पटना

Copy Of Add A Heading 2025 02 19T095403.779
Photos: महाकुंभ का है क्रेज, बिहार की ट्रेनों में इन स्पाइडरमैन रेल यात्रियों को देखकर माथा पकड़ लेंगे 6

प्रयागराज जाने की मारामारी

पटना जंक्शन पर मारामारी थमने का नाम नहीं ले रही. यात्रियों की भीड़ के आगे सिस्टम भी बेबस दिखने लगा है. यात्रियों की जिद ऐसी है कि कुछ भी हो जाए, प्रयागराज में कुंभ स्नान करके ही रहेंगे. इसके लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में वो लटक कर जाएं या फिर किसी अन्य तरीके से अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करें, उन्हें मंजूर है.

Screenshot 2025 02 19 100631
Photos: महाकुंभ का है क्रेज, बिहार की ट्रेनों में इन स्पाइडरमैन रेल यात्रियों को देखकर माथा पकड़ लेंगे 7

जिसे जहां जुगाड़ मिला, वहीं लटक रहा

मंगलवार को भी पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल आदि स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 4 पर पैर तक रखने की जगह नहीं थी.

Screenshot 2025 02 19 100649
Photos: महाकुंभ का है क्रेज, बिहार की ट्रेनों में इन स्पाइडरमैन रेल यात्रियों को देखकर माथा पकड़ लेंगे 8

बिहार की ट्रेनें पैक

पटना जंक्शन पर यूपी जाने वाली कोई भी ट्रेन आए, वो चंद मिनटों में पूरी तरह पैक हो रही है. तेज राजधानी और संपूर्ण क्रांति समेत अन्य ट्रेनों के आते ही यात्री उसमें सवार होने के लिए उमड़ पड़ते हैं. जनरल टिकट लेकर भी रिजर्वेशन बोगियों में घुसने की होड़ दिखती है.

Screenshot 2025 02 19 100617
Photos: महाकुंभ का है क्रेज, बिहार की ट्रेनों में इन स्पाइडरमैन रेल यात्रियों को देखकर माथा पकड़ लेंगे 9
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel