22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: गांधी सेतु के नीचे खड़े मजदूर पर गिरा पुल का स्लैब, इलाज के दौरान हुई मौत 

Patna : पटना के गांधी सेतु के नीचे खड़े एक मजदूर पर अचानक स्लैब का हिस्सा गिर पड़ा. घायल हालत में उसे NMCH में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का बेटा अब न्याय की मांग कर रहा है.

Patna: पटना के गांधी सेतु के नीचे खड़े एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ऊपर से स्लैब का एक हिस्सा टूटकर सीधे उसके सिर पर गिर गया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी.

मृतक की पहचान छपरा निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है, जो मजदूरी के सिलसिले में पटना आए थे. 14 अप्रैल को वे गांधी सेतु के नीचे खड़े थे, तभी ऊपर से अचानक पुल का एक कंक्रीट चटाननुमा हिस्सा सीधे उनके सिर पर आकर गिरा. स्थानीय लोगों की मदद से मिथिलेश को तुरंत एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई.

बेटे ने दर्ज कराया मामला, उचित कार्रवाई की मांग

घटना के बाद मृतक के बेटे रोहित कुमार ने आलमगंज थाना में एक लिखित शिकायत दी है. रोहित ने प्रशासन से उचित जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यदि पुल की मरम्मत समय पर की जाती या सतर्कता बरती जाती, तो उनके पिता की जान बच सकती थी.

पुलिस और प्रशासन ने क्या किया?

स्थानीय लोगों के आक्रोश और मीडिया की सक्रियता के बाद, प्रशासन ने फिलहाल जहां से स्लैब गिरा था, वहां लोहे की जाली लगवा दी है ताकि आगे कोई और हादसा न हो.

ये भी पढ़े: पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां

गांधी सेतु की हालत पर फिर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर गांधी सेतु की मौजूदा स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पहले भी कई बार इस पुल की मरम्मत और सुरक्षा को लेकर खबरें आती रही हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकला है. पुल के नीचे मजदूरी करने वालों और रोज गुजरने वाले राहगीरों के लिए यह पुल जान का जोखिम बनता जा रहा है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel