Patna Marine Drive: पटना के दीघा से कुर्जी घाट तक फैले जेपी गंगा पथ पर अब दुकानों और फूड स्टॉल्स का स्वरूप पूरी तरह बदलेगा। शहर के मरीन ड्राइव कहे जाने वाले इस इलाके में जल्द ही 500 फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जो न केवल देखने में आकर्षक होंगे, बल्कि व्यवस्थित रूप में लगाए जाएंगे।
पटना स्मार्ट सिटी और नगर निगम की साझा पहल
इस पूरे प्रोजेक्ट को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। एजेंसी के एमडी अनिमेष कुमार पराशर के मुताबिक, इस योजना के तहत निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अप्रैल महीने से ही स्टील स्ट्रक्चर पर आधारित दुकानों का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य है।
वहीं, पटना नगर निगम को यह जिम्मेदारी दी गई है कि सभी दुकानें एक जैसे आकार और डिज़ाइन में हों, जिससे मरीन ड्राइव का सौंदर्य निखरे और अनियंत्रित ढांचों से बचा जा सके।
वेंडिंग ज़ोन की होगी अलग व्यवस्था
दुकानों के साथ-साथ एक तय वेंडिंग ज़ोन भी तैयार किया जाएगा। इसकी शुरुआत दीघा रोटरी से 100 मीटर आगे कुर्जी घाट तक की जाएगी, ताकि फुटपाथी दुकानों को भी सुव्यवस्थित जगह दी जा सके.
ये भी पढ़े: बिहार के इस रूट पर सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, 8 घंटे तक पूरी तरह आवागमन रहेगा बंद
15.46 करोड़ की अनुमानित लागत
इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 15 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. दुकानों के निर्माण के बाद सभी के लिए तयशुदा किराया प्रणाली भी लागू की जाएगी. इससे दुकानदारों को स्थिर जगह मिलेगी और ग्राहकों के लिए खरीदारी का अनुभव भी बेहतर होगा.