22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना मरीन ड्राइव को मिलेगा नया फूड जोन, 15 करोड़ की लागत से बदलेगा गंगा पथ का लुक

Patna Marine Drive: पटना के जेपी गंगा पथ यानी मरीन ड्राइव पर अब अनियंत्रित दुकानों की जगह व्यवस्थित फूड जोन दिखाई देगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां 500 फैब्रिकेटेड दुकानें बनाई जाएंगी, जिनका निर्माण अप्रैल से शुरू होगा. इस योजना पर 15.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Patna Marine Drive: पटना के दीघा से कुर्जी घाट तक फैले जेपी गंगा पथ पर अब दुकानों और फूड स्टॉल्स का स्वरूप पूरी तरह बदलेगा। शहर के मरीन ड्राइव कहे जाने वाले इस इलाके में जल्द ही 500 फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जो न केवल देखने में आकर्षक होंगे, बल्कि व्यवस्थित रूप में लगाए जाएंगे।

पटना स्मार्ट सिटी और नगर निगम की साझा पहल

इस पूरे प्रोजेक्ट को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। एजेंसी के एमडी अनिमेष कुमार पराशर के मुताबिक, इस योजना के तहत निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अप्रैल महीने से ही स्टील स्ट्रक्चर पर आधारित दुकानों का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य है।

वहीं, पटना नगर निगम को यह जिम्मेदारी दी गई है कि सभी दुकानें एक जैसे आकार और डिज़ाइन में हों, जिससे मरीन ड्राइव का सौंदर्य निखरे और अनियंत्रित ढांचों से बचा जा सके।

वेंडिंग ज़ोन की होगी अलग व्यवस्था

दुकानों के साथ-साथ एक तय वेंडिंग ज़ोन भी तैयार किया जाएगा। इसकी शुरुआत दीघा रोटरी से 100 मीटर आगे कुर्जी घाट तक की जाएगी, ताकि फुटपाथी दुकानों को भी सुव्यवस्थित जगह दी जा सके.

ये भी पढ़े: बिहार के इस रूट पर सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, 8 घंटे तक पूरी तरह आवागमन रहेगा बंद

15.46 करोड़ की अनुमानित लागत

इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 15 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. दुकानों के निर्माण के बाद सभी के लिए तयशुदा किराया प्रणाली भी लागू की जाएगी. इससे दुकानदारों को स्थिर जगह मिलेगी और ग्राहकों के लिए खरीदारी का अनुभव भी बेहतर होगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel