22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: दिवाली पर खचाखच भरा पटना का बाजार देखिए, धनतेरस पर 2200 करोड़ की होगी धनवर्षा

Photos: दिवाली की खरीदारी पटना में शुरू हो गयी. धनतेरस से पहले ही देखिए बाजार किस तरह खचाखच भर गया. 20 तस्वीरों में देखिए बाजार का नजारा...

धनतेरस 2024 आज मंगलवार को है. धनतेरस के साथ ही सुख और समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाला पांच दिवसीय त्योहार दीपावली की भी शुरुआत हो गयी है. लोग तरह-तरह की चीजों को खरीदने के लिए आज बाजारों में जाएंगे. अपने सामानों की एडवांस बुकिंग भी लोग पहले ही करा चुके हैं जो धनतेरस के शुभ मुहूर्त बेला में डिलीवरी लेंगे. पटना के बाजार सोमवार को भी गुलजार रहे. पूरा बाजार ग्राहकों से पैक रहा. वहीं आज मंगलवार को धनतेरस पर करीब 2200 करोड़ रुपए तक की धनवर्षा का अनुमान है.

पटना बाजार पूरी तरह पैक

धनतेरस और दिवाली की खरीदारी के लिए पटना के बाजारों में बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसे लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है. दरअसल, पटना शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार को भीषण जाम लगी थी. बाजार पूरी तरह पैक दिखे. लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे.

ALSO READ: Photos: पटना के बाजारों में सादे लिबास में घूम रही पुलिस, धनतेरस से पहले 1 दर्जन संदिग्धों को उठाया

खचाखच भरा बाजार, जाम से त्राहिमाम

पटना में दर्जन भी ऐसे जगह चिन्हित हुए जहां सोमवार को घंटों तक जाम लगा रहा और एंबुलेंस से लेकर स्कूल बस तक फंसे रहे. ट्रैफिक एसपी और डीएसपी तक सड़क पर उतर गए लेकिन उनके भी पसीने छूटे रहे.

इसबार सभी सेक्टर में ग्रोथ

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल की मानें, तो इसबार सभी सेक्टर में ग्रोथ देखा जा रहा है. 10 से 20 फिसदी तक यह ग्रोथ हो सकता है.

पटना का बाजार गुलजार

बता दें कि दीपावली की खरीदारी को लेकर पटना का बाजार गुलजार है. सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ पटना के बाजारों में दिखी. लोग धनतेरस की खरीदारी का प्लान करते और एडवांस बुकिंग करते भी दिखे.

2500 कार और 8000 के करीब बाइक, स्कूटी आदि की बुकिंग

सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, कपड़ा, बाइक-कार, सोना-चांदी व मोबाइल फोन लैपटॉप आदि की भी बुकिंग शोरूमों में हो चुकी है. लोग धनतेरस के दिन शुभ बेला में इसकी डिलीवरी लेंगे. 2500 कार और 8000 के करीब बाइक, स्कूटी आदि की बुकिंग पटना और आसपास के इलाकों में एक महीने पहले ही हो चुकी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel