27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में एक साथ 51 जोड़े लिए सात फेरे, दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे राज्यपाल आरिफ खान

Patna News: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 51 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा, न केवल समाज के सामने बल्कि ईश्वर के साक्षी में. इस मौके पर हजारों लोगों ने 51 जोड़े को आशीर्वाद दिया. इसके साक्षी सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी बने.

Patna News: श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल रविवार को एक अलग ही रोशनी में जगमगा रहा था. फूलों की खुशबू, शहनाई की मधुर धुन और दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर सजी मुस्कान ने जैसे इस स्थान को किसी मंदिर सा पवित्र बना दिया. मौका था एक विवाह ऐसा भी के 13वें संस्करण का, जो मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है. लेकिन यह कोई आम शादी समारोह नहीं था .यह उस तबके की खुशियों की चादर बुनने का प्रयास है, जो आर्थिक तंगी, सामाजिक असमानता और पारिवारिक दबावों के कारण विवाह जैसे पवित्र बंधन से कोसों दूर रह जाते हैं. विवाह को संपन्न करने के लिए हॉल के बाहर 51 मंडप बने थे, जहां 51 पंडितों ने पूरे पारंपरिक रस्मों रिवाज और वैदिक रीति- रिवाज से संपन्न कराया है. इसमें 6 दिव्यांग जोड़े भी शादी के गठबंधन में बंधे. इसमे एक नेत्रहीन वर भी थे. पहली बार शादी के बंधन में बंधे जोड़े को प्राकृतिक से जुड़े रहने और प्राकृतिक के प्रति प्रेम और जगे . इसके लिए एक -एक आम के पेड़ और गौरैया की संख्या बढ़ाने के लिए एक -एक घोंसला भी दिया गया. संस्था ने विगत 12 वर्षों में 586 शादियों का सफल सफर तय किया गया है.

08Pat 92 08062025 2
पटना में एक साथ 51 जोड़े लिए सात फेरे, दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे राज्यपाल आरिफ खान 7

मानव सेवा माधव सेवा है : राज्यपाल

इस साल 51 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा, न केवल समाज के सामने बल्कि ईश्वर के साक्षी में. इस मौके पर हजारों लोगों ने 51 जोड़े को आशीर्वाद दिया. इसके साक्षी सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी बने. इस आयोजन ने न केवल विवाह संस्कार की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि सामूहिक सहयोग, संवेदना और संगठन की शक्ति से समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा माधव सेवा है. मां वैष्णव सेवा समिति में व्यवसायी है. ये लोग मानव सेवा करने में लगे हुए हैं. आपने सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल पैदा किया है. आरिफ खान ने कहा कि ये अद्भुत कार्यक्रम है. इसमें पुनीत कार्य में हर समाज के लोगों आगे आना चाहिए. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि समिति केवल शादी ही नहीं कराती है बल्कि जीवन रक्षक ब्लड भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराती है. इसके अलावा सूबे के मंत्री अशोक चौधरी, नितिन नवीन और पूर्व मंत्री श्याम रजक, पद्मश्री विमल जैन, राकेश कुमार , आशीष आर्दश आदि मौजूद थे.

Newly Wedded Couples During A Mass Marriage Ceremony 1
पटना में एक साथ 51 जोड़े लिए सात फेरे, दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे राज्यपाल आरिफ खान 8

गणेश वंदना से हुई समारोह की शुरुआत

धीरज सोनी टीम की ओर से गणेश वंदना,मिशन सिंदूर और सामूहिक विवाह पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इससे पूर्व पटना के महाराणा प्रताप भवन में संगीत,मेंहदी, मटकोड़ जैसी रस्मों को पूरा करने के बाद यहां से संध्या 4.30 बजे 51 दूल्हे घोड़ियों पर तैयार होकर बारात के साथ श्री कृष्णा मेमोरियल गांधी मैदान पहुंची, बारात को समाजसेवी संजय भालोठिया द्वारा बैंड बाजे के साथ रवाना किया, जहां पर उनकी दुल्हनिया उनका बेसब्री से इंतजार करती दिखी. जयमाला के पश्चात, 51 मंडप पर इन सभी जोड़ों की विधि विधान से शादी संपन्न करवाई गई.

Newly Wedded Couples During A Mass Marriage Ceremony 8
पटना में एक साथ 51 जोड़े लिए सात फेरे, दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे राज्यपाल आरिफ खान 9

उपहार भी दिये गये

समिति सभी समाज के सहयोग से नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घर बसाने के लिए साइकल , सिलाई मशीन, बर्तन सेट के साथ कई ऐसी उपहार दिए गए .जिससे इनका गृहस्थ बस सके.साइकिल इसलिए की लड़का कमाने के लिए जा पाए ,सिलाई मशीन इसलिए कि घर पर महिला आत्मनिर्भर होकर सिलाई कढ़ाई का काम कर सके और परिवार का भरन पोषण कर सके,,,और इसी के साथ संस्था द्वारा एक महीने का राशन सभी जोड़ों को दिया गया ताकि शुरुआत अच्छे से हो सके.

इस साल का मुद्दा रहा स्पाइनल कॉर्ड इंजरी

संस्था द्वारा कार्यक्रम में हर साल की तरह किसी सामाजिक साहूकार से जुड़े मुद्दे को उठाया जाता है, पिछले साल मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पर संस्था ने सरकार के सामने पीड़ित बच्चों का दर्द रखा था जिसके बाद बिहार सरकार द्वारा डे केयर सेंटर की शुरुआत की गई. इसी के साथ इस बार संस्था द्वारा स्पाइनल कॉर्ड इंजरी को सरकार के सामने रखा, स्पाइनल कॉर्ड इंजरी एक ऐसी समस्या है इसमें एक्सीडेंट या किसी भी कारण से कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं करता और इसमें जिंदगी भर पीड़ित को व्हीलचेयर और यूरिन पोर्ट के साथ रहना पड़ता है और जिसे समाज स्वीकार नहीं करता.

Newly Wedded Couples During A Mass Marriage Ceremony 5
पटना में एक साथ 51 जोड़े लिए सात फेरे, दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे राज्यपाल आरिफ खान 10

ये किये गये सम्मानित

बिहार के चार सेलिब्रिटी को संस्था की तरफ से मां वैष्णो देवी सेवा सम्मान भी दिया गया, जो बिहार वह देश दुनिया का नाम रोशन कर रहे हैं, समाजसेवी अनुराग सांकृत्यायन ,फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, कारोबारी संजय कुमार सिंह,लोकप्रिय गायिका रितिका राज, को मां वैष्णो देवी सेवा सम्मान-2025 से नवाजा गया.

एल्बम गायक सुनील सुरीला ने अपने गीतों से समां बांधा

कार्यक्रम के दौरान ,बक्सर के भोजपुरी एल्बम गायक सुनील सुरीला ने अपने गीतों से कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को झूमा दिया, बलिया से आए भजन गायक डॉ. हरिनारायण सिंह ने आज मिथिला नगरिया निहाल…, आज जनकपुर में मड़वा बड़ी सुहावन लागे… जैसे गीत को माता को समर्पित किया.

10 हजार लोगों ने सुरुचि भोजन किया

मुख्य कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में पटना ओर बिहारवासी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,, कार्यक्रम में 16 हजार वर्ग फिट में बने विशाल जर्मन पंडाल के नीचे रिसेप्शन की व्यवस्था की गई जिसमें सभी जोड़ों के परिवार के लिए ओर आने वाले 10 हजार से अधिक मेहमानों के लिए सुरुचि भोज की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम को संजोने में कार्यक्रम संयोजक कन्हैया अग्रवाल कन्नू , सह संयोजक जितेंद्र कुमार जित्तू सहित अन्य लगे हुए थे.

Grooms Riding Horses During A Mass Marriage Ceremony 1
पटना में एक साथ 51 जोड़े लिए सात फेरे, दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे राज्यपाल आरिफ खान 11

पूरे विधि -विधान के साथ संपन्न हुआ विवाह

सह संयोजक जितेंद्र कुमार जित्तू ने बताया कि पटना के महाराणा प्रताप भवन, आर्य कुमार रोड में शादी का सभी विधि विधान आयोजित हुआ. इसमे वर एवं वधु पक्ष के लोग मौजूद थे. सचिव संजय तोतला ने बताया की बारात यहीं से संध्या 4:00 बजे निकली, जिसमें 51 अलग अलग घोड़े पर 51 दूल्हे राजा बैठें थे. विवाह के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल में 16 हजार स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया है. कोषाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने बताया कि विवाह में प्रत्येक जोड़े को आवश्यक जरूरी सामग्री भी दी गई. मौके पर मुकेश हिसारिया ने बताया कि इस वर्ष शादी में विशेष आयोजन स्पाइनल कॉर्ड इंज्यूरी का था. इसमे बिहार के बहुत सारे वैसे बच्चे आएं थे जिनका कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं कर पा रहा है. उन बच्चों के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया.

Also Read: Bihar News: सिंदूरदान के दौरान दूल्हे का नहीं उठा हाथ, तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel