21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना के रास्ते 31 मई से ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करायेगी भारत गौरव ट्रेन, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

Patna News: भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उन्हें भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने जा रही है. देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत हो रही है. इस ट्रेन से एक साथ सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं.

Patna News: आईआरसीटीसी एक विशेष पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का निर्णय लिया है. यह 12 रात और 13 दिन का टूर पैकेज होगा. इसमें अब तक 250 लोगों ने यात्रा की बुकिंग करा ली है. हालांकि, 700 लोगों के लिए यह पैकेज है. सोमवार को गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन में आयोजित आईआरसीटीसी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार व मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पर्यटक ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी, जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी.

इन जगहों पर जायेगी यह ट्रेन

यह ट्रेन उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), औरंगाबाद (घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग) और शिर्डी (साई बाबा दर्शन) तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 12 जून को लौटेगी.

स्लीपर के लिए 23,575 रुपये, तो थर्ड एसी में 39,990 रुपये लगेगा किराया

स्लीपर क्लास से यात्रा का शुल्क 23,575 रुपये प्रति व्यक्ति और थर्ड एसी क्लास से यात्रा का शुल्क 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. पटनावासी अगर ग्रुप बुकिंग कराते हैं, तो 700 रुपये प्रति व्यक्ति की एक विशेष छूट दी जायेगी. कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और दूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. श्रेणी के अनुसार एसी/ नॉन एसी होटल में रात्री विश्राम भी होगा. भोजन में (सुबह, दोपहर और रात का शाकाहारी खाना), सुबह-शाम की चाय, हर दिन एक बोतल पानी मिलेगा. इसके साथ ही घूमने के लिए एसी / नॉन एसी बस की व्यवस्था होगी.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

इस ट्रेन से घूमने वाले इच्छुक पर्यटक, यात्रा संबंधी जानकारी और बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं. फोन संख्या 8595937731, 8595937732 जाकर भी बात कर सकते हैं. ऑफलाइन बुकिंग के लिए पटना के बिस्कोमान टावर स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Train News: बिहार-यूपी के इन 27 रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को मिली बड़ी राहत, छपरा से कप्तानगंज के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel