27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए डीएम ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, यहां से कर लें नोट…

Patna News: पटना जिले में अब आम लोगों की समस्याओं का निवारण जल्द हो सकेगा. इसके लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर व्हाट्सएप की सुविधा शुरू की गई है. कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप पर अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे.

Patna News: पटना जिले में अब आम लोगों की समस्याओं का निवारण जल्द हो सकेगा. इसके लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर व्हाट्सएप की सुविधा शुरू की गई है. कोई भी व्यक्ति वाट्सएप नंबर 6202980548 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे. उनकी समस्या का प्रशासन द्वारा तेजी से निपटारा किया जाएगा.

डीएम ने लोगों से तथ्यों व साक्ष्यों के साथ लोकहित की समस्याओं को व्हाट्सएप पर मैसेज करने का अनुरोध किया है. मैसेज के आधार पर संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए तुरंत निर्देशित किया जाएगा. आवेदक को कार्रवाई की रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें: अब नए लुक में नजर आएगी सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, जानें क्या-क्या किया गया है बदलाव…

लोक शिकायत निवारण प्रणाली पहले से लागू

डीएम ने कहा कि जनशिकायतों के समाधान के लिए संस्थागत रूप से लोक शिकायत निवारण प्रणाली पहले से ही लागू है. जिला जनता दरबार में भी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है. इसके साथ ही जनसमस्याओं काे तेजी से हल करने के लिए वाट्सएप सुविधा शुरू की गई है. इस पहल के माध्यम से काफी कम समय में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

जनसंपर्क कार्यालय में डेडिकेटेड सेल क्रियाशील

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक व एक्स अकाउंट पर प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई की जाती है. जनशिकायत प्रणाली की मॉनीटरिंग के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय में एक डेडिकेटेड सेल एक्टिव है.

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की मॉनीटरिंग में अधिकारियों व कर्मियों की एक टीम सक्रिय है. इसके द्वारा वाट्सएप, फेसबुक व एक्स से प्राप्त जनशिकायतों को डीएम के संज्ञान में लाया जाता है और उनका समाधान किया जाता है.

Neeraj Chopra ने Javelin Throw Final में जीता Silver, Arshad Nadeem को मिला Gold

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel