21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के 4 मंजिले अपार्टमेंट में भीषण चोरी, ताला काटकर 5 फ्लैटों को खंगाला, CCTV में कैद हुए बदमाश

Patna News: पटना में एक चार मंजिले इमारत में पांच फ्लैटों को चोरों ने खंगाला है. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोर नकाब से चेहरा ढ़क कर आए और कटर से गेट के ताला को काटा.

Patna News: पटना के कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर स्थित रोड़ नंबर-12 में चार मीनार अपार्मेंट के पांच फ्लैटों को चोरों ने निशाना बनाया है. ब्लॉक एक के 104 नंबर में रहने वाले बढ़हिया स्थित कॉलेज के प्रोफेसर आशुतोष, ब्लॉक बी के 301 नंबर डॉ प्रमोद व ब्लॉक डी के 301 नंबर में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर रोहित रमन के फ्लैट से लाखों रुपये की ज्वेलरी, कैश समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है.

ताला काटकर चोरों ने घर को खंगाला

वहीं, चोरों ने ब्लॉक डी के खाली फ्लैट 204 का ताला काट दिया. वहीं, इसी ब्लॉक मे 201 नंबर फ्लैट मे रहने वाले हाइकोर्ट के वकील अनिल के मेन गेट का ताला काट दिया. अंदर के गेट का ताला नही कटने के कारण चोरों ने उस फ्लैट को छोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी टाउन वन दीक्षा और कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार पहुंचे. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी पुलिस ने बुलाया और जांच करायी.

ALSO READ: Bihar Budget: नीतीश सरकार MSP पर खरीदेगी मूंग और अरहर, किसानों की इनकम बढ़ाने पर फोकस

फ्लैट सूना पड़ा था, अब डीआइयू की टीम करेगी चोरी मामले की जांच

घटना के वक्त चोरी हुए फ्लैट के लोग बाहर गये हुए थे. वहीं, एक फ्लैट खाली था. चोरी की सूचना फ्लैटधारियों को दे दी गयी है. चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एएसपी दीक्षा ने टीम बनायी है. वहीं, इस टीम मे डीआइयू की टीम को भी लगाया गया है.

एएसपी ने बताया- सीसीटीवी फुटेज में दिखे 4 चोर

एएसपी दीक्षा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मे चार चोर नजर आये हैं. हाथों में कटर लिये हुए चोर अपार्मेंट में दिख रहे हैं. जल्द ही पुलिस चोरो को गिरफ्तार करके चोरी के सामान को बरामद करेगी. वहीं, थानेदार ने बताया कि जिनके फ्लैट मे चोरी हुई है, उनके आवेदन देने के बाद ही जानकारी मिल पायेगी कि चोरो ने कितनी की चोरी की है.

कैमरे के तार को भी काटा

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने ब्लॉक सी में भी चोरी की घटना की कोशिश की. उस ब्लॉक में लगे एक कैमरे का तार काट दिया. वहीं, एक कैमरे को घुमा दिया. घटना के बाद अपार्मेंट के सभी लोग डर गये है. कई लोगों को बाहर जाना है. इस घटना के बाद कई लोगो ने अपना प्लान रद्द कर दिया है.

कटर लेकर आए थे चोर, देर रात को चोरी को दिया अंजाम

पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला, तो उसमे एक-एक कर चार चोर दिखायी पड़ रहे है. सभी अपने चहरे को गमछी और कपड़े से ढके थे. एक के हाथ मे बड़ा-सा कटर था. चोरों ने ढाई बजे रात से सुबह चार बजे तक चोरी को अंजाम दिया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel