26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना के जेपी गंगा पथ के नीचे दो छात्र नहाने पहुंचे, सेल्फी के चक्कर में एक की मौत

Patna News: पटना के गांधी घाट पर बुधवार शाम दो छात्र गंगा में नहाते समय सेल्फी लेते-लेते डूब गए. एक को पर्यटन विभाग के जहाज से फेंके गए लाइफ जैकेट से बचा लिया गया, जबकि दूसरे छात्र का शव थोड़ी देर बाद बरामद किया गया.

Patna News: पटना के जेपी गंगा पथ के नीचे बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने एक बार फिर गंगा की लापरवाही से भरी लहरों का खौफ दिखा दिया. गांधी घाट के पास पिलर नंबर 59 के सामने दो छात्र नहाने पहुंचे थे. नहाने के साथ-साथ दोनों सेल्फी ले रहे थे, लेकिन एक तस्वीर ने दो जिंदगियों को खतरे में डाल दिया एक की जान चली गई.

गहराई में चला गया छात्र, बचाने गया दोस्त भी फंस गया

घटना करीब शाम छह बजे की है. दोनों छात्र पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी घाट पर नहाने आए थे. वे जेपी गंगा पथ के पिलर नंबर 59 के नीचे नदी में उतरे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, नहाने के दौरान वे बार-बार फोन से सेल्फी भी ले रहे थे. इसी दौरान एक छात्र गहराई की तरफ बढ़ गया और उसे अंदाजा नहीं हुआ कि पानी कितना गहरा है.

वह तेजी से बहाव में डूबने लगा. जब उसके दोस्त ने उसे डूबते देखा, तो वह भी उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़ा. मगर वह खुद भी बहाव की चपेट में आ गया. दोनों की चीख-पुकार से घाट पर मौजूद लोग सकते में आ गए.

पर्यटन विभाग के जहाज से मिली राहत, लेकिन अधूरी

घाट के पास खड़ा पर्यटन विभाग का एक जहाज उस वक्त मौके पर था. जहाज पर तैनात कर्मी की नजर जैसे ही डूबते छात्रों पर पड़ी, उसने बिना देर किए जहाज से लाइफ जैकेट फेंका. किस्मत से एक छात्र उस जैकेट तक पहुंच गया और उसे खींचकर सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन दूसरा छात्र तेज धार में बह चुका था.

कुछ ही देर में बरामद हुआ शव, घाट पर मचा हाहाकार

छात्र की तलाश तुरंत शुरू कर दी गई. कुछ ही मिनटों में NDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर भी मौके पर पहुंचे. करीब आधे घंटे बाद छात्र का शव पिलर नंबर 59 से थोड़ी दूरी पर बहकर मिला. शव देखते ही घाट पर मौजूद लोगों में मातम पसर गया. बचाया गया छात्र भी सदमे में है और बार-बार रोकर बेहोश हो रहा है.

पुलिस ने की पुष्टि, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पीरबहोर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों छात्र कहां के रहने वाले थे और क्या वे स्कूल या कॉलेज के छात्र थे.

हर साल दोहराती है ऐसी घटनाएं खुद को

गौरतलब है कि गंगा घाटों पर हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, जहां लापरवाही या सेल्फी के जुनून में युवा अपनी जान गवां बैठते हैं.

ये भी पढ़े: बिहार में मंडरा रहा है मौसमी आफत का साया, IMD ने 20 अप्रैल तक इन जिलों में जारी किया अलर्ट

क्या कहती है पुलिस?

पीरबहोर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शाम छह बजे की है. छात्रों के पास से मोबाइल मिला है, जिससे पहचान में मदद मिल रही है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नदियों में नहाने के दौरान सतर्क रहें और सेल्फी जैसे जोखिम भरे कामों से बचें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel