27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, लाखों रुपये की शराब के साथ 29 तस्कर व 72 नशेड़ी गिरफ्तार

राजीवनगर थाने की पुलिस ने विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक लाख से अधिक रुपये की विदेशी शराब भी बरामद की है. 67 बोतल अलग-अलग ब्रांड का विदेशी शराब है.

पटना की सड़कों पर रविवार को पटना पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने लाखों रुपये की शराब व 29 शराब तस्करों और होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. साथ ही 72 नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस 106 लीटर विदेशी शराब और 187 लीटर देसी शराब बरामद की है. छापेमारी में सबसे बड़ी कार्रवाई राजीव नगर थाने की पुलिस की है.

राजीवनगर थाना ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार 

राजीवनगर थाने की पुलिस ने विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक लाख से अधिक रुपये की विदेशी शराब भी बरामद की है. 67 बोतल अलग-अलग ब्रांड का विदेशी शराब है. चेकिंग के दौरान कार से शराब डिलिवरी करने जा रहे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में मानस कमल, ओम प्रकाश, विजय यादव, कुमार सिंह, महेश राम, मनु कुमार, सत्येंद्र प्रसाद और जयंत भूषण शामिल है. जब्त शराब में अलग-अलग ब्रांड के महंगे शराब शामिल हैं.

दो लोग गांजा के साथ गिरफ्तार

वहीं राजीवनगर अंडरपास से विशेष चेकिंग के दौरान दो लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में मुजफ्फरपुर का अमोद सिंह और आदर्श कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

गर्दनीबाग में यारपुर झोपड़ी से शराब बरामद

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के डोमखाना मुसहरी स्थित झोपड़ीनुमा घर से लावारिस हालत में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि सूचना मिली थी कि नये साल को लेकर भारी मात्रा में विदेशी शराब मंगवायी गयी है और झोपड़ी में छिपा कर रखी गयी है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से एक लाख रुपये से अधिक का शराब बरामद की गयी है. हालांकि छापेमारी में तस्कर गिरफ्तार नहीं हो सका.

Also Read: BSSC Paper Leak : सॉल्वर गैंग से जुड़े है पेपर लीक करने वाले अजय के तार, अब तक पांच की गिरफ़्तारी
आर-ब्लॉक के पास देसी शराब बेचती महिला गिरफ्तार

सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक के पास से देसी शराब बेचते एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला यारपुर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसके पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार महिला पूनम देवी के अलावा मौके पर नालंदा के दो पवन और सुधीर व वैशाली के चिंटू को भी शराब के पीते गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel