Patna Police: पटना की सड़कों पर कानून का रखवाला ही जब कानून तोड़ने लगे तो आम लोगों का भरोसा डगमगाना लाज़िमी है. ताजा मामला राजधानी पटना के धनकी मोड़ इलाके से सामने आया है, जहां एक ASI और दो सिपाही वाहनों से जबरन वसूली करते पकड़े गए हैं. इस पूरी करतूत का वीडियो किसी जागरूक नागरिक ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डालते ही बवाल मच गया.
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस महकमा
कुछ ही घंटों में वीडियो पटना पुलिस महकमे के आला अफसरों तक पहुंच गया. वीडियो में पुलिसकर्मी वर्दी में साफ तौर पर वाहनों को रोकते और उनसे खुलेआम पैसे वसूलते नजर आ रहे थे. मामला गंभीर था, लिहाजा SSP ने खुद पहल करते हुए जांच के निर्देश दिए.
जांच में पुष्ट हुआ घूस का खेल, SSP ने कहा- बर्दाश्त नहीं होगी ऐसी हरकत
जांच में यह साफ हो गया कि यह वसूली एक-दो दिन की नहीं थी, बल्कि कई दिनों से जारी थी. SSP ने बयान जारी करते हुए कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है.
जनता का टूटा भरोसा, व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार बेहतर कानून-व्यवस्था का दावा करते हैं, लेकिन जब पुलिसकर्मी ही अवैध वसूली में लिप्त पाए जाएं तो ये दावे खोखले लगने लगते हैं. इस घटना ने पटना पुलिस की छवि को गहरा झटका दिया है.