25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: पटना पुलिस पर हमले में मुखिया के पति का भी हाथ, 80 लोगों पर FIR अब तक चार गिरफ्तार

Patna: पटना के बिहटा में पुलिस पर हमले के बाद कड़ा एक्शन लिया गया है. मुखिया पति सुभाष यादव समेत 80 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

Patna: पटना जिले के बिहटा स्थित पीत नगरी परेव में शनिवार रात को पुलिस पर हुए हमले के बाद इलाके में हलचल मच गई है. इस हमले में पुलिस ने मुखिया पति सुभाष यादव समेत 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि मुखिया पति और उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था और बाद में पथराव और गोलीबारी की. मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.

पुलिस की कार्रवाई से हुआ विवाद

शनिवार शाम को पुलिस ने परेव पुल के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया, जिसमें स्क्रैप लोड था. पुलिस का कहना है कि वैन पर चोरी का माल लदा था और जब वैन को रोकने की कोशिश की गई, तो चालक ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मी बाइक से पीछा करते हुए वैन को पकड़ने में सफल रहे और कागजात की मांग की.

मुखिया समर्थकों ने किया हमला

पिकअप वैन को पकड़ने के बाद, मुखिया पति सुभाष यादव के समर्थक और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राज कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को छुड़वाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. लेकिन, इसके बाद मुखिया समर्थकों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की.

ये भी पढ़े: सरकार बनते ही ताड़ी पर से हटेगी रोक, तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर किया बड़ा ऐलान

पुलिस का रुख और गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें अंकित कुमार, जीतेन्द्र कुमार, ऋतिक कुमार और सन्नी कुमार शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel